सुमेरपुर (पाली). कस्बे के संजय नगर स्थित मस्जिद में बीते दिनों तबलीगी जमात में शामिल 11 लोग चिन्हित किए गए हैं. जिनकी स्क्रिनिंग करवाकर उन्हें महावीर अस्पताल के स्क्रिनिंग सेंटर में रखा गया है.
उपखंड अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि दिल्ली के निजामुद्दीन दरगाह क्षेत्र के समीप तबलीगी जमात के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय पर बीते 26 से 28 फरवरी तक यह सभी लोग वहां मौजूद थे. जिसमें से 10 लोगों का दल गत 28 फरवरी को ट्रेन से जोधपुर पंहुचा और वहां से होता हुआ सुमेरपुर पंहुचा है. इस दौरान 3 मार्च से 21 मार्च तक ये लोग सुमेरपुर के संजय नगर स्थित मस्जिद में रूके थे. जिसमें 5 महिलाएं भी शामिल थीं.
यह भी पढ़ें : बीकानेर में प्रशासन की नाक के नीचे घूमते रहे कोरोना संदिग्ध, अब दो लोग मिले पॉजिटिव
उपखंड अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने अनुसार कि गत दिनों तबलीगी जमात के दल से मिले लोगों की पहचान की गई. जिसमें शहर के 11 लोग तबलीगी जमात के पाए गए. जिसके बाद इस सभी की राजकीय अस्पताल में स्क्रीनिंग करवाई गई. एसडीएम सिंह ने सभी को आवश्यक निर्देश दिए. उन्हें अब 14 दिनों के लिए भगवान महावीर अस्पाताल के क्वॉरेटाइन सेंटर में रखा गया है.