सोजत (पाली). सोजत के निकटवर्ती देवली हुल्ला में एक खेत से गुजर रही इंडियन ऑयल कारपोरेशन की तेल पाइप लाइन में सेंधमारी कर हजारों लीटर क्रूड ऑयल के चोरी का मामला सामने आया है. इस संबंध में पुलिस ने रायपुर में एक टैंकर सहित तीन लोगों को पकड़ा, तब जाकर मामले में खुलासा हुआ.
जानकारी के मुताबिक देवली हुल्ला निवासी बहादुर सिंह राजपूत के खेत में असामाजिक तत्वों ने गुजरात से मथुरा जा रही क्रूड ऑयल पाइप लाइन में सेंधमारी कर एक वाल्व लगाकर 800 मीटर लंबी पाइप लाइन बिछाया और वहां से टैंकर में अवैध रूप से चोरी कर रहे थे. रायपुर पुलिस को इंडियन ऑयल के गश्ती दल ने इसकी जानकारी दी और पुलिस ने टैंकर सहित कुछ लोगों को पकड़ा, तब जाकर चोरी के तेल का सारा मामला सामने आ गया. ऑयल कॉरपोरेशन के उच्चाधिकारी और पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो वह भी आश्चर्य में पड़ गए. इस तरह तेल की चोरी की जा रही है.
यह भी पढ़ें: हो जाइए सावधान! साइबर ठग डिवाइस के जरिए कर रहे वाहनों की चोरी, ऐसे बचें
बता दें कि चोरों ने खेत में तंबू लगाकर वहां ठहरने की व्यवस्था कर दी और बड़ी मात्रा में बजरी भी खाली करवा दी. लोगों को बताया कि यहां सीमेंट के पोल बनाने की फैक्ट्री लगाई जाएगी. लेकिन असली खेल तो चोरी का चल रहा था. इस मामले में सोजत डीएसपी डॉ. हेमंत कुमार बगड़ी थाना पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री में आरोपियों के कब्जे से दो कार और एक तेल का टैंकर सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है.