जैतारण (पाली). जिले के जैतारण में 24 कोरोना पॉजिटिव में से 10 लोगों की तीसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. शहर के विवेकानंद मॉडल स्कूल में स्थित वार्ड में भर्ती 24 संक्रमित लोगों में से 10 ने कोरोना से जंग जीत कर साबित कर दिया है कि इंसान अपनी दैनिक दिनचर्या में बदलाव कर कोरोना को मात दे सकता है.
जैतारण उपखंड अधिकारी भास्कर, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी, सहायक जिला कलेक्टर लाखाराम चौधरी, नायब तहसीलदार जे पी परिहार, भू अभिलेख निरीक्षक रामनिवास चौधरी सहित चिकित्सकों और अन्य कर्मचारियों की टीम ने रविवार को सभी दस कोरोना विजेताओं का फूल बरसाते हुए उनकी विदाई की.
इस दौरान झुंझुडा गांव के 75 वर्षीय वृद्ध की आंखें खुशी से छलक पड़ी. पॉजिटिव से नेगेटिव हुए 10 कोरोना विजेताओं में से 7 जैतारण, दो झुझंडा और एक देवरिया के हैं. उपखंड अधिकारी भास्कर विश्नोई ने अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें और बार-बार अपने हाथ धुलें.
तारानगर में एक और कोरोना पॉजिटिव
चूरू जिले के तारानगर के ग्राम सात्यूं में एक और कोरोना संक्रमित मिला है. इससे पहले मिले कोरोना पॉजिटिव की ट्रेवेल हिस्ट्री दिल्ली से है. पॉजिटिव युवक अपनी निजी गाड़ी से 27 मई को अपनी भाभी और भतीजे के साथ दिल्ली से गांव आया था. जिसके बाद 28 मई को युवक की रैंडम सैंपलिंग करवाई गई.
जिसमें युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. जिसके बाद युवक को चूरू मेडिकल काॅलेज में शिफ्ट करवा दिया गया है. वहीं, अब युवक के साथ आए उसकी भाभी और भतीजे को तारानगर सैंपलिंग के लिए लाया गया है.
पढ़ें- कोरोना से ग्रामीणों की जंग: जोधपुर की सर पंचायत में ग्रामीण मुस्तैद, ऐसे कर रहे बचाव
बीसीएमओ डॉ. अखिलेश शर्मा ने बताया कि युवक 27 तारीख को अपने निजी वाहन से दिल्ली से सात्युं आया था. युवक के साथ उसकी भाभी और भतीजा भी गांव आए थे. जिन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया था. उन्होंने बताया कि जैसे ही युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई वैसे ही युवक को चूरू भिजवाया गया. वहीं, अब युवक के घर के आस पास के 25 लोगों की सैंपलिंग करवाई जाएगी.