नागौर. जिले के श्रीबालाजी थाना इलाके के गोरेरा गांव में प्रेम-प्रंसग की शिकायत करने पर एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. साथ ही हमले के दौरान उसका साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसका इलाज जोधपुर में जारी है. इस मामले में पुलिस आरोपी श्रवण भादू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं, पुलिस ने मृतक का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों के सुपर्द कर दिया है.
पढ़ें: झुंझुनू: विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप
बताया जा रहा है कि हमलावर श्रवण भादू का किसी युवती से प्रेम प्रंसग चल रहा था. वहीं, मृतक बजरंग भादू और हमले में घायल महबूब छीपा ने युवती के परिजनों से शिकायत कर दी थी. इसके बाद आरोपी श्रवण को पता चला तो उसकी बजरंग लाल और महबूब छीपा से रंजिश हो गई. इसके चलते आरोपी श्रवण भादू ने बजरंग भादू पर हमले की योजना बनाई. इस दौरान जब बजरंग भादू और उसका साथी महबूब छीपा गौरेरा पहुंचे, वैसे ही श्रवण भादू ने दोनों पर हमला बोल दिया. चाकूबाजी का शिकार होने के बाद बजरंग की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, गंभीर घायल हुए महबूब को इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया गया है. उसकी हालत गंभीर बताई गई है.
पढ़ें: भीलवाड़ा हादसा: सभी 7 शवों का हुआ पोस्टमार्टम, सिंगोली गांव में माहौल गमगीन
श्रीबालाजी थानाधिकारी रमेश बिट्टू ने बताया कि गोरेरा गांव के पास बजरंग लाल भादू और उसका साथी महबूब बाइक से जा रहे थे, तभी उन पर एक युवक श्रवण भादू ने रास्ता रोककर अचानक चाकू से हमला बोल दिया. दोनों कुछ समझ पाते उससे पहले ही हमला करने वाले युवक श्रवण ने उन पर एक के बाद एक कई वार कर दिए और मौके से फरार हो गया. इसके बाद कई टीमों ने आरोपी श्रवण की तलाश की गई. साइबर तकनीक के सहारे जोधपुर हाइवे से बस में बैठकर जा रहे आरोपी को हिरासत में ले लिया है. इस दौरान जानकारी मिलने पर श्री बालाजी थाना पुलिस के साथ ही नागौर जिला पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़, एएसपी राजेश मीणा और वृत्ताधिकारी नागौर विनोद कुमार भी मौके पर पहुंचे थे.