नागौर. जिले के बासनी बेहलिम गांव की महिलाएं बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंची और अपने गांव की समस्या से कलेक्टर को अवगत कराया. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में सड़क और नालियों का निर्माण नहीं होने से उन्हें रोज परेशानी उठानी पड़ रही है. लेकिन इस संबंध में उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
बता दें कि बासनी बेहलिम गांव में सड़क और नालियां नहीं बनने की शिकायत लेकर गांव की महिलाएं और जनप्रतिनिधि नागौर कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां कलेक्टर से मिलकर उन्होंने अपनी परेशानी बताई. महिलाओं और जनप्रतिनिधियों ने सरपंच पर गांव में विकास कार्यों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है.
वहीं बासनी बेहलिम के वार्ड पंच मोहम्मद हारून का आरोप है कि ग्राम पंचायत की ओर से पट्टे जारी करने के काम में लापरवाही बरती जा रही है. उनका आरोप है कि रसूखदारों के काम हो रहे हैं लेकिन गरीब और जरूरतमंद लोगों की तकलीफ पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
भाजपा नेता अनवर चौहान ने भी सरपंच पर गांव के विकास कार्यों में अनदेखी का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कई जगह सड़कें नहीं हैं. गंदे पानी की निकासी के लिए नालियां तक नहीं बनी हैं. ऐसे में लोग मजबूरी में अपने घरों के आगे गड्ढा बनाकर उसमें गंदा पानी इकट्ठा कर रहे हैं.
गड्ढा भर जाने पर महिलाओं को बाल्टियों में गंदा पानी भरकर दूर फेंकना पड़ता है. इसके साथ ही कलेक्टर को दी शिकायत में गांव की महिलाओं और पुरुषों ने सरपंच पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. उनकी मांग है कि उनकी समस्याओं का जल्द निस्तारण किया जाए.