डीडवाना (नागौर). डीडवाना में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. बुधवार को कुचामन रोड़ स्थित आडका बास में घर के बाहर बनी दुकान में बैठी महिला के गले से बदमाश सोने की कंठी तोड़कर ले (woman shopkeeper gold chain loot in Nagaur) गए.
बाइक सवार बदमाश दोपहर में दुकान पर आए. एक युवक बाइक पर ही रहा जबकि दूसरे युवक ने महिला से सुपारी की पुड़िया मांगी. महिला ने जैसे ही सुपारी दी, तो बदमाश ने महिला के गले में पहनी हुई सोने की कंठी तोड़ ली. महिला के गले में मंगलसूत्र भी था, लेकिन महिला ने संघर्ष कर उसे बचा लिया. लेकिन लुटेरे ने सोने की कंठी तोड़ ली और बाइक लेकर मौके से भाग गए. महिला के चिल्लाने पर महिला के साथ एक युवक ने भी बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन स्पोर्ट्स बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गए.
पढ़ें: 70 साल की भंवरी लुटेरे से भिड़ी, गले पर चाकू से वार कर डेढ़ तोला सोने की कंठी ले भागा बदमाश
महिला की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे, लेकिन लोग घटना को समझ पाते तब तक बदमाश मौके से फरार हो चुके थे. डीडवाना सीओ गोमाराम मौके पर पहुंचे. वहीं पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में नाकाबंदी भी करवाई है. बाइक सवार एक युवक ने हेलमेट पहने रखा था जबकि लूट को अंजाम देने वाले युवक ने मास्क पहन रखा था. एक जगह सीसीटीवी में बदमाश बाइक पर सवार नजर आ रहे हैं. पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है.