मकराना (नागौर). कस्बे में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मृतका पर कुछ लोग शारीरिक संबध बनाने का दबाव डाल रहे थे. जिससे परेशान होकर उसने ऐसा किया है. मकराना पुलिस ने आत्महत्या के लिए विवाहिता को उकसाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस ने मृतक विवाहिता के शव का बुधवार को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
हालांकि, मृतका के परिजन आरोपित युवक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़ गए और शव लेने से इनकार कर दिया. थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह चारण ने मृतका के परिजनों से काफी समझाइश की और भरोसा दिलाया कि प्रकरण के जो भी आरोपी हैं, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और उनके साथ न्याय होगा.
मकराना पुलिस के अनुसार मृतका के पति ने लिखित शिकायत दी है कि आरोपित पवन कुमार पुत्र मनोहर लाल गिवारिया उसकी पत्नी को शारीरिक संबध बनाने के लिए काफी दिनों से परेशान कर रहा था. आरोपी ने उस पर कई बार दबाव भी बनाया. साथ ही जब उसकी पत्नी आवश्यक कार्य के लिए जब घर से बाहर जाती थी, तो उस समय भी उसका रास्ता रोककर उसे परेशान करता रहता था. इससे तंग आकर उसकी पत्नी ने अपने मायके में फोन करके पूरी घटना की जानकारी दी थी.
यह भी पढे़ं- धौलपुर में शातिर बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे, देसी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद
प्रार्थी ने रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया है कि भीमा पुत्र मनोहरलाल, नवल पुत्र पृथ्वीराज, शांति देवी पत्नी मनोहरलाल और पृथ्वीराज पुत्र घासीराम ने भी आरोपी की मदद की थी. इतना ही नहीं एक बार वे उसकी पत्नी को मारने के लिए उनके घर तक आ पहुंचे थे. करीब ढाई महीने पहले उपखंड मजिस्ट्रेट ने आरोपियों को पाबंद भी किया था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.