नागौर. जिले के मेड़ता उपखंड (Merta Subdivision of Nagaur) से रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक ऐसा वाकया सामने आया है, जिसे सुन आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे. उपखंड के गोटन थाना क्षेत्र के मांगलियावास ग्राम निवासी एक महिला ने अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दी. जिसमें उसके बच्चों ने उसकी मदद की. वहीं, हत्या को आत्महत्या साबित (Attempt to prove murder as suicide) करने के लिए शव को बबूल के पेड़ पर लटका दिया, ताकि किसी को शक न हो.
मामले के प्रकाश में आने के बाद जांच में जुटे गोटन थाना अधिकारी गोपाल कृष्ण ने बताया कि नायकों की ढाणी मांगलियावास निवासी अन्नाराम ने बीते 17 अक्टूबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था. जिसमें उन्होंने अपने छोटे भाई दुर्गाराम की हत्या की आशंका जाहिर की थी.रिपोर्ट में बताया गया कि 16 अक्टूबर की शाम को करीब 7 बजे से रात 9 बजे तक उनके भाई की पत्नी सीता और उनके बेटे मंगलाराम और नूराराम के साथ झगड़ा हुआ था. वहीं, 17 अक्टूबर को सुबह 7 बजे बबूल के पड़े से शव लटका मिला, लेकिन घुटना जमीन से स्पर्श कर रहा था. ऐसे में उन्हें हत्या का संदेह हुआ, जिसके बाद वो थाने पहुंच मामला दर्ज कराए.
इसे भी पढ़ें -पति ने पत्नी और नवजात को उतारा मौत के घाट, यह है कारण
इधर, शिकायत के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस ने सख्ती से मृतक की पत्नी और बेटों से पूछताछ की तो उन लोगों ने अपन गुनाह कुबूल (Gotan police arrested the accused) लिया. साथ ही आरोपियों ने बताया कि दुर्गाराम शराब पीकर अक्सर गाली-गलौज करता था, जिससे आजिज आकर उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया. वहीं, हत्या को आत्महत्या दर्शाने को शव को बबूल के पेड़ पर लटका दिया. ताकि किसी को उन पर शक न हो. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.