नागौर. जिले के खींवसर क्षेत्र की दांतीणा ग्राम पंचायत के सरपंच के परिवार का हुक्का-पानी बंद करने का मामला सामने आया है. साथ ही गांव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और बताया जा रहा है कि ये वीडियो 9 दिसंबर का है. वायरल वीडियो में सरपंच एक पैर पर खड़ा नजर आ रहा है और पंच अपना फैसला सुना रहे हैं. दरअसल, ग्राम पंचायत दांतीणा के सरपंच के भाई पर हत्या का आरोप है और उसकी गिरफ्तारी भी पिछले माह हो चुकी है. इसे लेकर 9 दिसंबर को गांव के पूर्व सरपंच, पंच सहित ग्रामीणों ने एक पंचायत बुलाई थी. वहीं, 12 दिसंबर को सरपंच ने पंच पर उसके परिवार का हुक्का पानी बंद करने का आरोप लगाते हुए पाचौड़ी थाना में मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद से ही पूरे घटनाक्रम का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सरपंच पर लगाया 5 लाख का जुर्माना : दांतीणा के सरपंच का आरोप है कि इस पंचायत में पूर्व सरपंच व अन्य पंचों ने मिलकर तुगलकी फरमान जारी किया था. साथ ही उन्होंने बताया कि पंचायत में सरपंच को पहले बुलाया गया और फिर उसे एक पैर पर खड़ा करा दिया गया. इतना ही नहीं बाद में उसे गांव व समाज से बहिष्कृत कर उस पर पांच लाख का जुर्माना लगा दिया गया. ऐसे में अब पीड़ित सरपंच ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. साथ उसने बताया कि गांव में उसके परिवार का रहना मुश्किल हो गया है.
इसे भी पढ़ें - Bhilwara Viral Video: पैसे नहीं चुकाने पर खाप पंचायत का फरमान, किया सामाजिक बहिष्कर
पंचों पर लगा तुगलकी फरमान जारी करने का आरोप : पांचौड़ी थाने में दी गई रिपोर्ट में सरपंच ने बताया कि 9 दिसंबर को दांतीणा में गांव के लोग इकट्ठा हुए थे. इसमें सभी समाज व जाति के लोग शामिल थे. वहीं, पंचायत में पहुंचने के लिए सरपंच को बार-बार फोन करके बुलाया गया. सरपंच ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसे फोन पर कहा कि आप वर्तमान सरपंच हो, आपके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे. आपके भाई ने हत्या की है. इस कारण आपके खिलाफ पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा. आपको और आपके परिवार को गांव व समाज से बहिष्कृत करेंगे. इसके अलावा उनका हुक्का-पानी बंद किया जाएगा.
मेरे भाई से मेरा कोई लेना-देना नहीं : सरपंच ने कहा कि उसका हत्या से कोई लेना देना नहीं है. अगर उसका भाई दोषी है तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है और कोर्ट सजा देगी. इसके बावजूद उन्होंने बार-बार फोन कर पंचायत में आने के लिए मुझे मजबूर किया. हालांकि, जब सरपंच ग्राम पंचायत के परिसर में पहुंचा, वहां काफी संख्या में लोग जुटे थे.
सरपंच को पंचों का खौफ : सरपंच ने आरोप लगाया कि पंचायत में भारी संख्या में लोग शामिल हुए थे. ऐसे में उन्हें पंचों का खौफ है. वहीं पंचों ने सरपंच से कहा कि हाथ जोड़ कर एक पैर पर खड़े हो जाओ, तुम्हें सरपंच किसने बनाया है. हम तुम्हें हटा कर रहेंगे. ऐसे में सरपंच पंचायत में एक पैर पर खड़े रहे.
इसे भी पढ़ें - खाप का फरमान : जमीन देने से किया इनकार तो 80 साल की बुजुर्ग महिला को समाज से किया बेदखल
पूरे कुनबे का बंद किया हुक्का-पानी : दांतीणा के सरपंच ने आरोप लगाया कि इन पंचों ने उनके परिवार के साथ ही उनके दादाजी के पूरे कुनबे का हुक्का-पानी बंद करा दिया है. पूरे कुनबे में करीब 50 लोग हैं. वहीं, उनके परिवार को गांव व समाज से बहिष्कृत करने का फरमान जारी कर अब उन लोगों को गांव से निकालने की योजना बनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि मौजूदा आलम यह है कि गांव का कोई दुकानदार उन लोगों को किराने का सामान तक नहीं दे रहा है.
5 लाख दो, वरना से गांव से निकाल देंगे : पांचौड़ी थाने में दर्ज मुकदमे में सरपंच ने आरोप लगाया कि पंचायत में पंचों ने कहा कि हमारा फैसला पुलिस और कोर्ट से ऊपर है. बचना है तो 5 लाख रुपए बतौर दंड राशि देनी होगी. ऐसे न करने की सूरत में उन्हें गांव से बाहर कर दिया जाएगा. वहीं, पांचौड़ी पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही जांच की जा रही है.
दरअसल, दांतीणा गांव में कुछ माह पहले एक शख्स की हत्या हो गई थी, जिसमें सरपंच के भाई पर हत्या का आरोप लगा था. हालांकि, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, इस घटना को लेकर खींचतान एकदम से बढ़ गई और अब पंचों ने यह फरमान जारी कर दिया है. यही नहीं सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का भी ऐलान किया गया है.