नागौर. बीजेपी अपने मिशन 2019 को सफल बनाने की कोशिश में पूरे दमखम के साथ जुट गई है. साथ ही विजय संकल्प सभा के जरिए भाजपा ने अपने चुनाव प्रचार का आगाज बुधवार को जिले के जायल विधानसभा क्षेत्र से किया.
वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की नई घोषणा न्यूनतम आय गारंटी योजना की जमकर खिल्ली उड़ाई, जो कि महज आइडिया बताया गया. इससे आम वोटरों और भाजपा कार्यकर्ताओं को सचेत रहने की नसीहत भी दी गई.
बता दें कि कार्यक्रम में आमेर विधायक, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सतीश पूनिया के साथ नागौर के सांसद केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी, नागौर विधायक मोहन राम, मकराना विधायक रुपाराम मुरावतिया सहित संगठन से जुड़े तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे. इस मौके पर सतीश पूनिया ने कांग्रेस को भ्रष्टाचार, महंगाई बेरोजगारी का जनक बताते हुए जमकर हमला बोल दिया. पूनिया ने कहा कि देश में अगर भ्रष्टाचार का कोई जनक है तो वह कांग्रेस पार्टी है. आसमान से लेकर पाताल तक कांग्रेस ने भ्रष्टाचार करके सारी हदें पार कर दी है. उन्होंने कांग्रेसियों पर जाति धर्म और पंथ के नाम पर झगड़े कराने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि देश आज मोदी के नेतृत्व में विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है. आज देश सुरक्षित हाथों में है, लेकिन विपक्ष और उनके गठबंधन के जरिए जो लोग भाजपा से मुकाबला करने का सपना देख रहे हैं वो कभी पूरा नहीं होगा.
वहीं उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को इमरजेंसी के समय याद दिलाते हुए कहा कि कांग्रेस ही है जिसने तानाशाही रवैया अपनाते हुए देश में इमरजेंसी लागू कर दिया था. कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री सीआर चौधरी ने कहा कि देश पिछले 5 सालों से आर्थिक रूप से मजबूत और पांचवें पायदान पर है. उन्होंने कहा कि मोदी ने देश में आम गरीब किसानों के लिए योजनाएं चलाई. उससे देश में हर तबके को लोग लाभान्वित हुए हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से इस बार एक बार फिर देश में कमल खिलाने का चुनाव मैदान में उतरने की अपील की.