नागौर. जिले में बुधवार को महिला स्वास्थ्य कार्यकता एवं आंगनबाड़ी कार्यकता और आशा सहयोगिनियों के साक्षात्कार के दौरान अभ्यथी आक्रोशित हो गए. कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अभ्यर्थियों से समझाइश करते हुए मामला शांत कराया.
जानकारी के मुताबिक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया और डॉ. मुश्ताक अहमद की कमेटी की ओर से साक्षात्कार लिया जा रहा था. इस दौरान मेरिट में जो कट ऑफ था, उससे ज्यादा प्रतिशत वाले अभ्यर्थियों का चयन नहीं किया गया. वहीं जो अभ्यर्थी कट ऑफ से कम प्रतिशत अंक वाले थे, उन्हें कमेटी ने चयनित कर लिया है. महिला स्वास्थ्य कार्यकता एवं आंगनबाड़ी कार्यकता और आशा सहयोगिनियों के साक्षात्कार में बुधवार को दूरदराज से भी अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए पहुंचे थे. इस दौरान स्वास्थ्य भवन कार्यालय पर काफी भीड़ दिखाई दी.
जैसे ही अभ्यर्थियों को पता चला कि उनसे कम प्रतिशत अंक वालों को चयन के लिए अंदर बुलाया जा रहा है तो अभ्यर्थियों और साथ आए परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया. कमेटी की ओर से कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया. आक्रोशित अभ्यर्थियों की समझाइश की गई और फिर सूची को बोर्ड पर लगाया गया. अभ्यथियों का कहना था कि चयन प्रक्रिया में भेदभाव बढ़ता जा रहा है और जो ज्यादा प्रतिशत वाले व्यक्ति हैं, उनका चयन ना कर कम प्रतिशत वाले अभ्यर्थियों का चयन किया जा रहा है.
वहीं सीएमएचओ डॉ. मेहराम महिया ने बताया कि महिला स्वास्थ्य कार्यकता एव आंगनबाड़ी कार्यकता और आशा सहयोगिनियों के साक्षात्कार मे पूरे तरीके से पारदर्शिता बरती गई है. सभी दस्तावेजों की जांच करने के बाद उसे कमेटी के समक्ष रखे गए.