नागौर. जिले के डेगाना थाना क्षेत्र में मंगलवार को ग्रामीणों ने दो युवकों को चोरी के आरोप में पकड़ कर एक पेड़ से बांध दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने युवकों की जमकर पिटाई की. इस दौरान किसी शख्स ने पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो की सूचना पर डेगाना पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू की.
बता दें कि डेगाना थाना क्षेत्र के एक गांव में ग्रामीणों ने चोरी के आरोप में दो युवकों को पकड़ा. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों युवकों को एक पेड़ में बांध दिया और युवकों के साथ जमकर मारपीट की. इस दौरान कुछ लोग तमाशबीन बनकर सब कुछ देखते रहे. मारपीट के दौरान एक युवक ने पूरे मामले का वीडियो बनाया और उसको वायरल कर दिया.
पढ़ें- Viral Video: फफक-फफक कर रोती बेटी के सामने ही बाप की पिटाई करते 'अपने'
वायरल वीडियो की सूचना पर डेगाना पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू की. मामले को लेकर नागौर जिला पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
दिनदहाड़े युवती के अपहरण की कोशिश
धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड पर रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसी दौरान कुछ बदमाश वहां विवाहिता के साथ बदसलूकी करने लगे. विरोध पर बदमाश युवती का अपहरण कर ले जाने लगे, लेकिन शोर शराबे पर वे भाग खड़े हुए. मामले को लेकर तकरीबन 6 घंटे बाद पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई.