नागौर. प्रदेश के नागौर जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 1 महीने में यह आठवां ऐसा सड़क हादसा हुआ है जहा एक दर्जन के आसपास लोग घायल हुए हैं. वहीं 2 लोगों की मौत हुई हैं, जानकारी के अनुसार मेड़ता के NH - 58 स्थित लांच ढाणी के पास आज सुबह उस समय चीख पुकार मच गई. जब दो गाड़ियों को आमने सामने भिंडत हो गई. इसमें 9 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं. जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है.
पिकअप और बोलरो गाड़ी के उड़ गए परखच्चे : बता दें कि बोलेरो गाड़ी में जो लोग थे वह सवाई माधोपुर से बुटाटी धाम दर्शन करने जा रहे थे. तो वहीं पिकअप गाड़ी कुचेरा होते हुए मेड़ता की ओर जा रही थी. ओवरटेक करते समय दोनों गाड़ियों की आमने सामने की टक्कर हो गई. जिसमें बोलेरो गाड़ी टक्कर के बाद पलट गई. हादसा इतना भीषण था कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और गाड़ियों में सवार 9 लोग घायल हो गए. वहीं 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें स्कूल बस और हाईवा ट्रक में भीषण भिड़ंत, प्रिंसिपल समेत 2 की मौत, दर्जनों घायल
गाड़ी के दरवाजे हुए लॉक : 108 एंबुलेंस चालक हरेंद्र तेतरवाल ने बताया की लोगों की सूचना पर मैं एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचा. मेरे वहां पहुंचने के साथ ही पुलिस भी वहां पर पहुंच गई. घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी से बाहर निकाल पाए, क्योंकि गाड़ी के पलटी खाने के बाद दरवाजे लॉक हो गए थे. फिर भी पुलिस के जवान और मैंने दरवाजे खोल कर सबको बाहर निकाल ही लिया.
पढ़ें जयपुर से इंदौर जा रही स्लीपर बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, सभी यात्री सुरक्षित
शव मॉर्चरी में, घायलों को हायर सेंटर रेफर : फिलहाल पुलिस ने शवों को मेड़ता अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिए हैं, दोनों मृतक सवाई माधोपुर के रहने वाले ही हैं. वहीं 9 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर अजमेर रेफर किया गया है. इसी बीच पुलिस ने अपनी प्रारंभिक जांच पडताल शुरू कर दी है.