मकराना (नागौर). पुलिस ने 20 वर्षीय लड़की की हत्या के मामले में खुलासा किया है. 29 सितंबर को लड़की के पिता ने केस दर्ज करवाया था कि उसकी लड़की घर से गायब है. जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई. 2 अक्टूबर को राजापुरा गांव के पास मृतका का शव मिला था. परिवार ने लड़की के साथ लूटपाट, दुष्कर्म और हत्या की आशंका जताई.
पढे़ं: थानागाजी गैंगरेप मामले में कोर्ट के फैसले का सीएम अशोक गहलोत ने किया स्वागत
मृतका के पिता ने पुलिस को सोने-चांदी के जेवरात और कैश गायब होने की बात बताई. मामले की गंभीरता को समझता हुए नागौर पुलिस ने तीन टीमें गठित की. पुलिस ने फोन रिकॉर्ड खंगाले तो निंबाराम और मुकेश कुमार पर शक हुआ. पुलिस ने 6 अक्टूबर को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और गहनता से पूछताछ की तो दोनों ने हत्या करने की बात कबूली.
पुलिस पूछताछ में आरोपी निंबाराम ने बताया कि उसका मृतका के साथ पिचले काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. 28 सितंबर को आरोपियों ने मृतका को गहने और कैश लेकर आने को कहा. जिसके बाद लड़की बताई गई जगह पर पहुंच गई. जिसके बाद आरोपी उसे राजापुरा सरहद में स्थित सार्वजनिक पानी के हौद के पास ले गए और शराब पिलाकर उसको बेहोश कर दिया. उसके बाद बेहोशी की हालत में लड़की को पानी के हौद में डाल दिया.