नागौर. जिले के बीआर मिर्धा कॉलेज रोड पर गुरुवार (Tragic accident in Nagaur) देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. घटना में जख्मी एक युवक को इलाज के लिए जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जोधपुर रेफर कर दिया. पुलिस ने बताया कि कॉलेज रोड पर स्कूटी को एक कैंपर ने टक्कर मार दी थी. इस घटना में स्कूटी सवार पादूकलां निवासी परसाराम (32) के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई थी.
सिर से अधिक खून बहने पर उसे जेएलएन अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, जख्मी राकेश की भी उपचार के दौरान मौत हो ( two killed in accident) गई. बताया गया कि मृतक राकेश के दोनों पैर फैक्चर हो गए थे. जिसे जेएलएन अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गुरुवार रात को जोधपुर के हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया, जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. वहीं, हादसे में जख्मी चैनाराम का फिलहाल जेएलएन अस्पताल में उपचार चल रहा है.
इसे भी पढ़ें - झालावाड़ में रफ्तार का कहर : ट्रोले ने कार को मारी टक्कर, एक ही परिवार के 6 लोग घायल
पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात 11 बजे के करीब यह हादसा पेश आया. जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से सभी जख्मियों को जेएलएन अस्पताल पहुंचा गया. इधर, दो युवकों की हालत नाजुक होने की सूरत में उन्हें जोधपुर रेफर किया गया, जहां दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, कैंपर चालक की तलाश में जुटी पुलिस अब घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.