नागौर. राजस्थान के नागौर में सट्टेबाजी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. मकराना में पुलिस ने एक मकान में दबिश देकर आईपीएम मैचों पर सट्टा लगाते 3 आरोपियों को पकड़ा है. पुलिस ने मौके से 1 लैपटॉप, 6 मोबाइल और सामान जब्त किया है.
पढ़ें : करौली में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कांस्टेबल की बेरहमी से हत्या, पत्थरों से सिर कुचला
यहां एक घर में IPL के मैचों पर सट्टा लगा रहे 3 लोगों को पुलिस ने दबोचा है. इनके कब्जे से 15 लाख 88 हजार 900 रुपए का हिसाब मिला है. मौके से 1 लैपटॉप, 6 मोबाइल और एक डायरी जब्त की गई हैं. मकराना सीआई रोशनलाल सामरिया ने बताया कि पुलिस उप निरीक्षक महेंद्र सिंह ने मय पुलिस जाप्ता द्वारा IPL क्रिकेट मैचों पर मकराना में सट्टा लगा रहे लोगों पर कार्रवाई की गई. इस पर जिला पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ के निर्देशन में मकराना पुलिस टीम की ओर से यहां बालाजी मंदिर के पास राजेश कलवानी के मकान में दबिश देते हुए कार्रवाई की गई.
कार्रवाई के दौरान यहां से सनी पुत्र दीपक चतुर्वेदी (32) निवासी अजमेर, जितेंद्र पुत्र जेठानन्द ज्ञानचन्दाणी (31) निवासी अजमेर व राजेंद्र कुमार पुत्र जेठानन्द सिंधी (48) निवासी मकराना को गिरफ्तार किया गया है. इन सभी के पास से 15 लाख 88 हजार 900 रुपए का हिसाब मिला है.