ETV Bharat / state

निर्माणाधीन छत पर कार्यरत तीन मजदूर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए, एक की मौत...दो घायल

नागौर जिले के रियाबड़ी इलाके में थावला थाने में निर्माणाधीन मार्केट की छत पर मार्बल फिटिंग का कार्य कर रहे तीन मजदूर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए (Three laborers came in grip of high tension line). इस हादसे में तीनों मदजूर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां एक मजदूर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया और बाकी दो मजदूरों की हालत गंभीर है.

Three laborers came in grip of high tension line
हाईटेंशन लाइन
author img

By

Published : Jun 22, 2022, 11:13 PM IST

Updated : Jun 23, 2022, 10:24 AM IST

नागौर. जिले के रियांबड़ी इलाके के थावला थाना में आयुवेर्दिक अस्पताल के पास निर्माणाधीन मार्केट की छत पर मार्बल फिटिंग कर रहे तीन मजदूर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए (Three laborers came in grip of high tension line). इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही लोग छत पर पहुंचे और तीनोंं को अस्पातल पहुंचाया. चिकित्सकों ने एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया, बाकी गंभीर रूप से घायल दो मजदूरों को अजमेर रेफर कर दिया है.

बुधवार को तीनों मजदूर काम करने के लिए आए थे: थावला थाना के एसएचओ हीरालाल ने बताया कि पिछले कई माह से आयुर्वेदिक अस्पताल के पास मार्केट निर्माण का काम जारी है. इसकी छत पर थांवला निवासी रघुनाथराम, उसका सगा भाई राकेश और चचेरा भाई अशोक बुधवार सुबह ही मार्बल फिटिंग का काम करने आए थे. मार्बल, सीमेंट एवं कंकरीट को छत तक ले जाने के लिए डोली-क्रेननुमा मशीन लगाकर काम सुचारु रखा. अचानक से मशीन की मोटर खराब हो गई जिसके बाद सभी ने लोहे के पाइप से डोली को ऊपर खींचना तय किया. इस दौरान मजूदरों को पता था कि ऊपर से हाईटेंशन लाईन गुजर रही है.

पढ़ें: LNT मशीन ले जा रहा ट्रक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया, ड्राइवर की मौत

लेकिन कुछ लोगों ने कहा था कि इस लाइन में करंट नहीं दौड़ता. ये पिछले कई दिनों से बन्द पड़ी है. इस प्रकार डोली को ऊपर खींचते समय अचानक पाइप बिजली के तार से चिपक गया और राकेश के साथ अशोक और रघुनाथ भी करंट से झूलस गया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की: छत से तेज धुंए के गुबार उठने पर ग्रामीणों ने हो हल्ला किया और पत्थरों से वार कर पाईप को बिजली के तारों से दूर किया. लेकिन तब तक राकेश और अशोक लहुलूहान हो चुके थे. निजी वाहनों से तीनों को थांवला के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां राकेश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. अशोक और रघुनाथ को अजमेर रेफर किया गया. जहां से भी अशोक को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भेजा गया, घटना के बाद अस्पताल मे ग्रामीणों का जमावड़ा लगा रहा. पुलिस ने मृतक मजदूर के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. इसके साथ ही थावला थाना पुलिस ने मामला दर्ज के जांच शुरू कर दी है.

नागौर. जिले के रियांबड़ी इलाके के थावला थाना में आयुवेर्दिक अस्पताल के पास निर्माणाधीन मार्केट की छत पर मार्बल फिटिंग कर रहे तीन मजदूर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए (Three laborers came in grip of high tension line). इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही लोग छत पर पहुंचे और तीनोंं को अस्पातल पहुंचाया. चिकित्सकों ने एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया, बाकी गंभीर रूप से घायल दो मजदूरों को अजमेर रेफर कर दिया है.

बुधवार को तीनों मजदूर काम करने के लिए आए थे: थावला थाना के एसएचओ हीरालाल ने बताया कि पिछले कई माह से आयुर्वेदिक अस्पताल के पास मार्केट निर्माण का काम जारी है. इसकी छत पर थांवला निवासी रघुनाथराम, उसका सगा भाई राकेश और चचेरा भाई अशोक बुधवार सुबह ही मार्बल फिटिंग का काम करने आए थे. मार्बल, सीमेंट एवं कंकरीट को छत तक ले जाने के लिए डोली-क्रेननुमा मशीन लगाकर काम सुचारु रखा. अचानक से मशीन की मोटर खराब हो गई जिसके बाद सभी ने लोहे के पाइप से डोली को ऊपर खींचना तय किया. इस दौरान मजूदरों को पता था कि ऊपर से हाईटेंशन लाईन गुजर रही है.

पढ़ें: LNT मशीन ले जा रहा ट्रक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया, ड्राइवर की मौत

लेकिन कुछ लोगों ने कहा था कि इस लाइन में करंट नहीं दौड़ता. ये पिछले कई दिनों से बन्द पड़ी है. इस प्रकार डोली को ऊपर खींचते समय अचानक पाइप बिजली के तार से चिपक गया और राकेश के साथ अशोक और रघुनाथ भी करंट से झूलस गया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की: छत से तेज धुंए के गुबार उठने पर ग्रामीणों ने हो हल्ला किया और पत्थरों से वार कर पाईप को बिजली के तारों से दूर किया. लेकिन तब तक राकेश और अशोक लहुलूहान हो चुके थे. निजी वाहनों से तीनों को थांवला के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां राकेश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. अशोक और रघुनाथ को अजमेर रेफर किया गया. जहां से भी अशोक को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भेजा गया, घटना के बाद अस्पताल मे ग्रामीणों का जमावड़ा लगा रहा. पुलिस ने मृतक मजदूर के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. इसके साथ ही थावला थाना पुलिस ने मामला दर्ज के जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Jun 23, 2022, 10:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.