नागौर. भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को एडीएम मनोज कुमार से मिला. उन्होंने फसल बीमा के आवेदन की तारीख एक महीने तक के लिए बढ़ाने की मांग रखी है.
किसानों का कहना है कि सरकार की ओर से ऋणी और अऋणी किसानों के लिए फसल बीमा के आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई तय की गई थी. सहकारी बैंक से ऋणी किसानों का प्रीमियम बैंक से काट गया और उन्हें ऑनलाइन आवेदन करने की दरकार नहीं रही. लेकिन, अऋणी किसानों को आवेदन ऑनलाइन करना था.
यह भी पढ़ेंः सुषमा स्वराज ने दिया था 'मोदी है तो मुमकिन है' का नारा, इस नारे की भी हुई थी चर्चा
दरअसल, सर्वर डाउन रहने और इंटरनेट संबंधी परेशानी के चलते जिले के हजारों किसान फसल का बीमा करवाने से वंचित रह गए. इससे किसानों में रोष है. उन्होंने फसल बीमा के लिए तारीख एक महीने के लिए बढ़वाने की मांग की है. किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने अपनी मांग को लेकर एडीएम के मार्फत सहकारिता मंत्री को ज्ञापन भी भेजा है. इसमें मांग की है कि फसल बीमा के लिए तारीख को एक महीने तक बढ़ाया जाए, ताकि अधिक से अधिक किसानों को इसका फायदा मिले.