नागौर. शहर से गुरुवार को चोरी का एक नाकाम मामला सामने आया है. ठेकेदार भीकाराम शहर के गाधी चौक स्थित एक बैंक से लाखों रुपए निकालकर अपने घर की तरफ जा रहा था. इसी दौरान पीछे से आए दो चोर उसके पैसे निकाकर भागने लगे, लेकिन भीकाराम की किस्मत अच्छी रही कि पैसे चुराकर भाग रहे चोरों में से एक जनता के हत्थे चढ़ गया और उनके पैसे बच गए.
जानकारी के मुताबिक जिले के एक बैंक से करीब साढ़े चार लाख रुपए निकालकर बाइक की डिक्की में रख कर ठेकेदार भीकाराम अपने घर की तरफ जा रहा था. तभी रास्ते में ही किसी का फोन आने पर रुक कर बात करने लगा. इसी दौरान बाइक की डिग्गी खोलकर दो युवक वहां रखे साढ़े चार लाख रुपए लेकर भाग गए, लेकिन उन दोनों चोरों को पैसे निकालते हुए पीछे खड़े कुछ लोगों ने देख लिया और शोर मचा दिया. जिसके बाद लोगों ने उनका पीछा कर उनमें से एक चोर को पकड़ लिया. भीखाराम के पैसे भी उसी के पास थे, जिन्हें वापस भीखाराम को दे दिया गया. वहीं, तब तक स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस चोर को थाने ले गई. साथ ही उसके साथी की भी तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः मकराना में वेतन कटौती के खिलाफ कर्मचारियों का प्रदर्शन, आदेश के कॉपी की जलाई होली
बता दें कि शहर के गाधी चौक स्थित बैकों के बाहर कई सदिग्ध बैठे रहते हैं, जो बैंक में आने वालों पर नजर रखते हैं. पहले भी शहर में इस तरह की कई घटनाए हो चुकी हैं. जिसमें बैंक से पैसे लेकर घर लौटते समय उनके पैसे अज्ञात युवकों ने चुरा या लूट लिए थे. 12 जनवरी 2020 को गांधी चौक स्थित एक बैंक से सूरज प्रकाश पैसे निकाल कर अपने घर जा रहा था. इसी दौरान वो गांधी चौक के पास पैसों से भरा बैग मोटरसाइकिल पर छोड़कर चाय पीने के लिए एक दुकान में चला गया. तभी उसका पीछा कर रहे चोरों ने उसके पैसों से भरे बैग पर हाथ साफ कर दिया था.