ETV Bharat / state

खुदकुशी की धमकी देकर युवक ने वीडियो वायरल किया, पालिकाध्यक्ष सहित अन्य पर लगाए आरोप

नागौर के कुचेरा गांव के एक युवक ने परिवार सहित खुदकुशी करने की धमकी देते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. उसने कुचेरा नगर पालिका के अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा और अन्य लोगों पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. युवक के आरोपों को पालिकाध्यक्ष तेजपाल मिर्धा ने बेबुनियाद बताया है.

Suicide Threat, नागौर न्यूज
खुदकुशी की धमकी देकर युवक ने वीडियो वायरल किया
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 11:02 PM IST

नागौर. कुचेरा गांव में जमीन विवाद को लेकर अब्दुल रज्जाक नाम के एक युवक ने परिवार सहित आत्महत्या करने की धमकी देते हुए खुद का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस वीडियो में अब्दुल रज्जाक ने कुचेरा नगर पालिका अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा सहित अन्य लोगों पर परेशान करने और जबरन जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है.

खुदकुशी की धमकी देकर युवक ने वीडियो वायरल किया

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को बिठाकर समझाइश करवाई है. वायरल वीडियो में अब्दुल रज्जाक का आरोप है की एक खेत के मालिकाना हक को लेकर वक्फ बोर्ड और हाईकोर्ट में मामला चल रहा है. इस जमीन पर अभी उसका और परिवार वालों का कब्जा है. उसका आरोप है कि 4 मार्च को मास्टर उस्मान और अन्य लोग हथियार लेकर खेत पर पहुंचे और गाली-गलौज व मारपीट की.

इस पर थानाधिकारी ने मारपीट करने वाले लोगों को शांति भंग करने के आरोप में पकड़ा. उसी समय पालिकाध्यक्ष तेजपाल मिर्धा और वाइस चैयरमेन हाकम अली का फोन थानाधिकारी के पास आया और उन्होंने मारपीट के आरोपियों को छोड़ दिया. अब अब्दुल रज्जाक का यह भी आरोप है कि अब तेजपाल मिर्धा उसे देख लेने की धमकी दे रहे हैं.

पढ़ें- अजमेर में खोई बुजुर्ग महिला को दिल्ली पुलिस ने उसके बेटे से मिलवाया

गुरुवार को अब्दुल रज्जाक ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाने और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. इधर, अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर कुचेरा पालिकाध्यक्ष तेजपाल मिर्धा ने भी मीडिया में सफाई दी है. उनका कहना है कि जमीन विवाद को लेकर मामला कोर्ट में विचाराधीन है और अब्दुल रज्जाक इस मामले को राजनितिक रंग देकर फायदा लेना चाह रहा है.

बीती रात को युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से नागौर में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. वहीं, इस मामले में दोनों पक्षों ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है और अपना पक्ष मीडिया के सामने रखा.

नागौर. कुचेरा गांव में जमीन विवाद को लेकर अब्दुल रज्जाक नाम के एक युवक ने परिवार सहित आत्महत्या करने की धमकी देते हुए खुद का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस वीडियो में अब्दुल रज्जाक ने कुचेरा नगर पालिका अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा सहित अन्य लोगों पर परेशान करने और जबरन जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है.

खुदकुशी की धमकी देकर युवक ने वीडियो वायरल किया

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को बिठाकर समझाइश करवाई है. वायरल वीडियो में अब्दुल रज्जाक का आरोप है की एक खेत के मालिकाना हक को लेकर वक्फ बोर्ड और हाईकोर्ट में मामला चल रहा है. इस जमीन पर अभी उसका और परिवार वालों का कब्जा है. उसका आरोप है कि 4 मार्च को मास्टर उस्मान और अन्य लोग हथियार लेकर खेत पर पहुंचे और गाली-गलौज व मारपीट की.

इस पर थानाधिकारी ने मारपीट करने वाले लोगों को शांति भंग करने के आरोप में पकड़ा. उसी समय पालिकाध्यक्ष तेजपाल मिर्धा और वाइस चैयरमेन हाकम अली का फोन थानाधिकारी के पास आया और उन्होंने मारपीट के आरोपियों को छोड़ दिया. अब अब्दुल रज्जाक का यह भी आरोप है कि अब तेजपाल मिर्धा उसे देख लेने की धमकी दे रहे हैं.

पढ़ें- अजमेर में खोई बुजुर्ग महिला को दिल्ली पुलिस ने उसके बेटे से मिलवाया

गुरुवार को अब्दुल रज्जाक ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाने और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. इधर, अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर कुचेरा पालिकाध्यक्ष तेजपाल मिर्धा ने भी मीडिया में सफाई दी है. उनका कहना है कि जमीन विवाद को लेकर मामला कोर्ट में विचाराधीन है और अब्दुल रज्जाक इस मामले को राजनितिक रंग देकर फायदा लेना चाह रहा है.

बीती रात को युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से नागौर में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. वहीं, इस मामले में दोनों पक्षों ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है और अपना पक्ष मीडिया के सामने रखा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.