नागौर. जिले में बालवा रोड स्थित स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में गुरुवार को जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया. समारोह में शिक्षक घनश्याम चारण, मांगीलाल लेगा, गजेंद्र गेपाला, रामरख, रामप्रसाद, अनिल कुमार, अर्चना चैहान और महावीर प्रसाद को कलेक्टर ने स्मृति चिन्ह देकर और शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया.
समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर डाॅ. जितेंद्र कुमार सोनी ने कहा कि सही मायने में कहा जाए तो विकसित राष्ट्र के निर्माण में शिक्षक की अहम भूमिका होती है. सबसे बड़ी जरूरत शैक्षणिक माहौल को प्रगतिशील बनाने के लिए नवाचार करने की है. शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ शिक्षा के मंदिर के निर्माण में भी अपनी भूमिका निभाते हैं. मां बच्चे को जन्म देती है लेकिन उसे समाज में एक शिक्षित और सभ्य इंसान बनाने काम शिक्षक करता है. व्यक्ति चाहे कितना भी शिक्षित क्यों न हो जाए, उसे अपने अंदर के विद्यार्थी को जगाए रखना होगा.
ये भी पढ़ेंः नगर निकायों के चुनाव में अकेली लड़ेगी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी : बेनीवाल
समारोह में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार बाजपेयी ने जिले में सरकारी स्कूलों में किए गए शैक्षिक विकास के प्रयासों के बारे में बताया. वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा संजय सिंह सेंगर ने अतिथियों का आभार जताया. कार्यक्रम में महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अशोक गोयल, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा गजाधर प्रसाद शर्मा और समसा के एडीपीसी मुनीराम बिश्नोई भी अतिथि के रूप में मौजूद थे.