कुचामन सिटी. जयपुर नागौर स्टेट हाईवे पर बूड़सू और देवरी के पास एक तिपहिया टैक्सी अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में टैक्सी सवार नेमाराम की मौत हो गई. जबकि तीन लोग जख्मी हो गए, जिन्हें उपचार के लिए कुचामन के राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीनों घायलों की शिनाख्त छीतरमल, तुलछाराम और धर्माराम के रूप में हुई है. वहीं, मृतक नेमाराम के शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है. साथ ही उक्त घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है.
एंबुलेंस चालक नवरत्न देवरी व स्थानीय चश्मदीदों ने बताया कि अचानक टैक्सी के आगे जानवार आने से एकदम से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पलट गई. इस हादसे के जद में आने से एक शख्स की मौत हो गई. जबकि अन्य तीन लोग जख्मी हो गए, जिन्हें आनन-फानन में कुचामन के राजकीय जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें - Rajasthan : नागौर में ट्रेलर ने मारी कार को टक्कर, लॉक हुआ दरवाजा, जिंदा जला अधिवक्ता
हालांकि ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी इस क्षेत्र में सड़क हादसे होते रहे हैं और लोगों का कहना है कि आए दिन बीच सड़क पर जानवार आ जाते हैं. इससे दिन-ब-दिन खतरा बढ़ता जा रहा है. ऐसे में पुलिस व वन विभाग को इस समस्या पर संज्ञान लेना चाहिए, ताकि आगे हादसों के प्रकोप को कम किया जा सके.
इसे भी पढ़ें - Road Accident in Baswada : दो बाइकों की भिड़ंत में नर्सिंग कर्मचारी की मौत, एक की हालत नाजुक