नागौर. जिले के पीडिया गांव की महिला का शव कुएं में मिलने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए प्रदर्शन किया. शुक्रवार को महिला का शव कुएं में मिला था. परिजनों ने छोटी खाटू में अस्पताल के बाहर कुछ समय के लिए रास्ता भी जाम किया, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारियों ने समझाइश कर रास्ता खुलवाया.
खुनखुना थाना क्षेत्र के पीडिया गांव से चार दिन से लापता महिला राजू देवी का शव राजपुरा गांव के पास एक कुएं में मिलने के बाद मृतका के परिजनों ने विरोध जताया. ग्रामीणों ने एक बार तो छोटी खाटू के राजकीय अस्पताल के बाहर रास्ता भी जाम कर दिया. लेकिन मौके पर पहुंचे पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने समझाइश कर रास्ता खुलवाया. जिसके बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए राजी हुए.
पढ़ें: ...फिर शर्मसार हुआ राजस्थान, हनुमानगढ़ में नाबालिग से गैंगरेप
महिला के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस लूटपाट, दुष्कर्म और हत्या के मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. परिजनों के द्वारा रास्ता जाम करने की जैसे ही जानकारी प्रशासन को लगी डीडवाना एएसपी संजय गुप्ता, डीडवाना विधायक चेतन डूडी और खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल मौके पर पहुंचे और परिवार वालों को निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
डीडवाना एएसपी संजय गुप्ता का कहना है कि महिला के परिजनों ने लूटपाट, दुष्कर्म और हत्या की आशंका जाहिर की है. लेकिन उन्होंने किसी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट नहीं दी है. ऐसे में मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है. एएसपी का कहना है कि जल्द ही मामले में खुलासा किया जाएगा.