ETV Bharat / state

नागौर में ब्लैक फंगस को लेकर किया जा रहा सर्वे - Corona infection in nagore

नागौर में ब्लैक फंगस से जुड़ा एक सर्वे जिला प्रशासन की ओर से कराया जा रहा है. जिसमें अंग प्रत्यारोपण और सुगर, कैंसर रोग वाले मरीजों को सर्वे में चिन्हित किया जा रहा है.

nagore latest news  rajasthan latest news
वैक्सीनेशन, रैपिड एंटीजन टेस्ट और ब्लैक फंगस को लेकर किया जा रहा सर्वे
author img

By

Published : May 31, 2021, 3:57 PM IST

नागौर. जिले में सहित प्रदेश और देश में कोरोना संक्रमण कम होता जा रहा है. बावजूद जिला प्रशासन ने जिलेभर में सर्वे के काम को यथावत रखा है. ताकि कोविड-19 लक्षण वाले लोगों की शुरुआती चरण में ही पहचान हो कर उपचार शुरू कर दिया जाए. संक्रमण स्प्रेड होने कि सम्भावना कम से कम रहे.

वैक्सीनेशन, रैपिड एंटीजन टेस्ट और ब्लैक फंगस को लेकर किया जा रहा सर्वे

इसी के साथ जिले में ब्लैक फंगस से जुड़ा एक अन्य सर्वे भी जिला प्रशासन की ओर से कराया जा रहा है. अंग प्रत्यारोपण और सुगर, कैंसर रोग वाले मरीजों को सर्वे में चिन्हित किया जा रहा है. ADM मनोज कुमार ने बताया कि राज्य सरकार किनौर से जिलेवार कोविड रैपिड एंटीजन टेस्ट किट भेजी गई है.

पढ़ें: जयपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सभी वर्ग से जुड़े नेताओं ने शुरू की लॉबिंग, OBC वर्ग ने की ये बड़ी मांग

इस टेस्ट की खास बात जानें...

  • महज 15 से 20 मिनट में टेस्ट का रिजल्ट आ जाता है.
  • नागौर जिले में इस टेस्ट किट से कोविड जांच की शुरुआत हो चुकी है.
  • इसके लिए प्रत्येक उपखण्ड पर 500 किट रैपिड एटीजन टेस्ट का शुरुआती लक्ष्य रखा गया है.

एडीएम मनोज कुमार ने बताया कि रैपिड एंटीजन टेस्ट से गांव-गांव और डोर सराज के अंदरूनी इलाकों में भी जांच कर संक्रमण का पता लगाया जा सकेगा. साथ ही राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आरबीएसके कार्मिकों को चिकित्सा विभाग की ओर से 500 एटीजन टेस्ट किट दी गई. जिससे गांवों में कोविड जांच की जा रही है.

उन्होंने बताया कि इस टेस्ट में पॉजिटिव आने पर मरीज को तत्काल आईसोलेशन में रखा जा रहा है. आवश्यक दवाएं और उपचार प्रारंभ शुरू किया गया है. यदि नेगेटिव आता है और लक्षण भी है तो उसका आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाया जा रहा है. मुख्यतः यह टेस्ट आईएलआई लक्षण वाले मरीजों का किया जा रहा है.

नागौर. जिले में सहित प्रदेश और देश में कोरोना संक्रमण कम होता जा रहा है. बावजूद जिला प्रशासन ने जिलेभर में सर्वे के काम को यथावत रखा है. ताकि कोविड-19 लक्षण वाले लोगों की शुरुआती चरण में ही पहचान हो कर उपचार शुरू कर दिया जाए. संक्रमण स्प्रेड होने कि सम्भावना कम से कम रहे.

वैक्सीनेशन, रैपिड एंटीजन टेस्ट और ब्लैक फंगस को लेकर किया जा रहा सर्वे

इसी के साथ जिले में ब्लैक फंगस से जुड़ा एक अन्य सर्वे भी जिला प्रशासन की ओर से कराया जा रहा है. अंग प्रत्यारोपण और सुगर, कैंसर रोग वाले मरीजों को सर्वे में चिन्हित किया जा रहा है. ADM मनोज कुमार ने बताया कि राज्य सरकार किनौर से जिलेवार कोविड रैपिड एंटीजन टेस्ट किट भेजी गई है.

पढ़ें: जयपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सभी वर्ग से जुड़े नेताओं ने शुरू की लॉबिंग, OBC वर्ग ने की ये बड़ी मांग

इस टेस्ट की खास बात जानें...

  • महज 15 से 20 मिनट में टेस्ट का रिजल्ट आ जाता है.
  • नागौर जिले में इस टेस्ट किट से कोविड जांच की शुरुआत हो चुकी है.
  • इसके लिए प्रत्येक उपखण्ड पर 500 किट रैपिड एटीजन टेस्ट का शुरुआती लक्ष्य रखा गया है.

एडीएम मनोज कुमार ने बताया कि रैपिड एंटीजन टेस्ट से गांव-गांव और डोर सराज के अंदरूनी इलाकों में भी जांच कर संक्रमण का पता लगाया जा सकेगा. साथ ही राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आरबीएसके कार्मिकों को चिकित्सा विभाग की ओर से 500 एटीजन टेस्ट किट दी गई. जिससे गांवों में कोविड जांच की जा रही है.

उन्होंने बताया कि इस टेस्ट में पॉजिटिव आने पर मरीज को तत्काल आईसोलेशन में रखा जा रहा है. आवश्यक दवाएं और उपचार प्रारंभ शुरू किया गया है. यदि नेगेटिव आता है और लक्षण भी है तो उसका आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाया जा रहा है. मुख्यतः यह टेस्ट आईएलआई लक्षण वाले मरीजों का किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.