नागौर. श्रम और राजस्व मंत्री सुखराम विश्नोई गुरुवार को नागौर (Sukhram Bishnoi in Nagaur) पहुंचे. सर्किट हाउस में उन्होंने विभागीय अधिकारियों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि विगत बीजेपी सरकार मे सेस वसूली कम होने के कारण 1600 करोड़ रुपए का सेस पेंडिंग (Sukhram Bishnoi targets BJP on Cess) है.
उन्होंने कहा कि श्रमिकों को आर्थिक रूप से संबल देने के लिए राज्य सरकार की 5 योजनाएं संचालित हैं. उन्होंने कहा कि विगत बीजेपी सरकार में सेस वसूली कम हुई. सेस वसूली के 1600 करोड़ रुपए बीजेपी सरकार पेंडिंग छोड़कर गई थी. श्रमिकों के लिए बनी योजनाओं के लिए सर्वे करवाकर पात्र व्यक्ति को लाभ दिया जाए. इसे लेकर के सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं.
पढ़ें: जयपुर: सेस वसूली नोटिस पर रोक, आरसीडीएफ सहित अन्य से मांगा जवाब
विश्नोई ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि जून तक सर्वे का समय दिया गया है. सर्वे के बाद योजनाओं के लिए लंबित प्रकरणों का निस्तारण कर श्रमिकों को लाभ दिया जाएगा. ऐसी सभी योजनाओं का लाभ सर्वे के बाद श्रमिकों को मिलेगा. सेस वसूली समय पर हो, इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं ताकि श्रमिकों को योजना के अंतर्गत बकाया भुगतान किया जा सके.