ETV Bharat / state

नागौरः शहीद सत्तार खान की स्मृति में शूटिंग बॉल प्रतियोगिता का आगाज, 12 टीमें लेंगी भाग - शहीद सत्तार खान

नागौर के डीडवाना में शहीद सत्तार खान की स्मृति में सोमवार को शूटिंग बॉल प्रतियोगिता की शुरुआत की गई. 17 अक्टूबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 12 टीमें मैदान में दमखम दिखाएंगी. विजेता टीम को आयोजकों की तरफ से 21 हजार और उपविजेता टीम को 11 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा.

nagore news, rajasthan news
शहीद सत्तार खान की स्मृति में नागौर में शूटिंग बॉल प्रतियोगिता का हुआ आगाज
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 9:43 PM IST

नागौर. जिले के डीडवाना में शहीद सत्तार खान की स्मृति में सोमवार से शूटिंग बॉल प्रतियोगिता का आगाज हुआ. इस प्रतियोगिता में करीब 12 टीमें भाग ले रही हैं. वहीं, आयोजकों का दावा है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए इस प्रतियोगित का आयोजन किया जा रहा है.

कायमखानी यूथ फैडरेशन की तरफ से आयोजित इस प्रतियोगिता का आगाज समाजसेवी कालूराम गेनाणा ने किया. प्रतियोगिता के आगाज से पहले अतिथियों और खिलाड़ियों ने शहीद को याद किया और श्रद्धांजलि दी. आयोजन समिति की तरफ से खिलाड़ियों और अतिथियों को गाजे-बाजे के साथ कार्यक्रम स्थल तक लाया गया. 17 अक्टूबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 12 टीमें मैदान में दमखम दिखाएंगी. विजेता टीम को आयोजकों की तरफ से 21 हजार और उपविजेता टीम को 11 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः IPL सट्टेबाजी के खिलाफ नागौर में एटीएस की कार्रवाई

प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके पर अतिथियों ने कहा कि कोरोना काल में हो रही इस प्रतियोगिता को सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करते हुए अंजाम तक पहुंचाना है. उन्होंने आयोजकों के साथ ही दर्शकों से भी शारीरिक दूरी संबंधी नियमों का पालन करने की अपील की. वहीं, कार्यक्रम में मावा ग्राम पंचायत के सरपंच आरिफ खान ने कहा कि शहीद की याद में हर साल इस प्रतियोगिता का आयोजन होता है.

नागौर. जिले के डीडवाना में शहीद सत्तार खान की स्मृति में सोमवार से शूटिंग बॉल प्रतियोगिता का आगाज हुआ. इस प्रतियोगिता में करीब 12 टीमें भाग ले रही हैं. वहीं, आयोजकों का दावा है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए इस प्रतियोगित का आयोजन किया जा रहा है.

कायमखानी यूथ फैडरेशन की तरफ से आयोजित इस प्रतियोगिता का आगाज समाजसेवी कालूराम गेनाणा ने किया. प्रतियोगिता के आगाज से पहले अतिथियों और खिलाड़ियों ने शहीद को याद किया और श्रद्धांजलि दी. आयोजन समिति की तरफ से खिलाड़ियों और अतिथियों को गाजे-बाजे के साथ कार्यक्रम स्थल तक लाया गया. 17 अक्टूबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 12 टीमें मैदान में दमखम दिखाएंगी. विजेता टीम को आयोजकों की तरफ से 21 हजार और उपविजेता टीम को 11 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः IPL सट्टेबाजी के खिलाफ नागौर में एटीएस की कार्रवाई

प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके पर अतिथियों ने कहा कि कोरोना काल में हो रही इस प्रतियोगिता को सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करते हुए अंजाम तक पहुंचाना है. उन्होंने आयोजकों के साथ ही दर्शकों से भी शारीरिक दूरी संबंधी नियमों का पालन करने की अपील की. वहीं, कार्यक्रम में मावा ग्राम पंचायत के सरपंच आरिफ खान ने कहा कि शहीद की याद में हर साल इस प्रतियोगिता का आयोजन होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.