ETV Bharat / state

नागौर: होलिका दहन के स्थान पर जमा हुआ सप्लाई का पानी, लोगों में रोष व्याप्त - सहायक अभियन्ता देवेन्द्र सिंघल

नागौर में जलदाय विभाग मकराना की लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां होली के पर्व पर लोगों की भावनाएं आहत होती नजर आई हैं. जलदाय विभाग मकराना की ओर से सोमवार को शहर के आधे भाग में जलापूर्ति की गई. जिसके बाद पेयजल सप्लाई की लाइनों के क्षतिग्रस्त होने के कारण पानी सड़कों पर बहता रहा और होलिका दहन के स्थान पर जाकर जमा हो गया. जिसको लेकर शहर के लोगों में रोष व्याप्त है.

Minister BD Kalla, नागौर की खबर
सीवर का गंदा पानी होलिका दहन के स्थान पर हुआ एकत्र
author img

By

Published : Mar 9, 2020, 11:01 PM IST

नागौर. जिले में जलदाय विभाग मकराना की घोर लापरवाही के कारण होली पर्व पर लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होती नजर आई है. जलदाय विभाग मकराना की ओर से शहर के आधे भाग में सोमवार को जलापूर्ति की गई. विभाग की पेयजल सप्लाई की लाइनें क्षतिग्रस्त होने के कारण पानी सड़कों पर बहता रहा. ये पानी सीवरेज लाइनों में जाने से सीवरेज लाइनें भी ओवरफ्लो हो जाती है और ओवरफ्लो सीवरेज लाइनों का गंदा पानी होली मनाने के (होलिका दहन) स्थान कस्बा पुलिस चौकी के सामने एकत्रित हो गया.

सीवर का गंदा पानी होलिका दहन के स्थान पर हुआ एकत्र

बता दें कि यहां पर होली दहन को लेकर धर्मप्रेमियों की ओर से तैयारियां की जा रही थी कि इसी दौरान पानी के एकत्रित होने के कारण लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई. वहीं, यहां मौजूद लोगों में रोष भी व्याप्त है. जिसके बाद जलदाय विभाग के अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया गया, लेकिन विभाग की ओर से किसी भी प्रकार से इस समस्या के समाधान को लेकर कार्रवाई नहीं की गई.

जिसके बाद यहां के नागरिकों ने प्रदेश के जनस्वास्थ्य अभियान्त्रिकी मंत्री बीडी कल्ला के कार्यालय में फोन किया. घटना की सूचना पर जलदाय विभाग के सहायक अभियन्ता देवेन्द्र सिंघल मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया.

पढ़ें- नागौर: कुचेरा के किसानों को नहीं मिली किसान सम्मान निधि, KCC लोन भी अटका

वहीं, नगर परिषद मकराना के आधे क्षेत्र में पानी की आपूर्ति जलदाय विभाग की ओर से की जाती रही है, लेकिन आधे शहर में भी पेयजल व्यर्थ बहता रहता है. जबकि शहर के आधे भाग के नागरिक पानी को लेकर दर दर भटकरने को मजबूर है. सरकार इस मरूस्थलीय क्षेत्र के प्रत्येक घर को पानी पहुंचाने के लिये जतन कर रही है, लेकिन सरकार के इस जतन पर अधिकारी पानी फेरने में लगे हुए है.

नागौर. जिले में जलदाय विभाग मकराना की घोर लापरवाही के कारण होली पर्व पर लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होती नजर आई है. जलदाय विभाग मकराना की ओर से शहर के आधे भाग में सोमवार को जलापूर्ति की गई. विभाग की पेयजल सप्लाई की लाइनें क्षतिग्रस्त होने के कारण पानी सड़कों पर बहता रहा. ये पानी सीवरेज लाइनों में जाने से सीवरेज लाइनें भी ओवरफ्लो हो जाती है और ओवरफ्लो सीवरेज लाइनों का गंदा पानी होली मनाने के (होलिका दहन) स्थान कस्बा पुलिस चौकी के सामने एकत्रित हो गया.

सीवर का गंदा पानी होलिका दहन के स्थान पर हुआ एकत्र

बता दें कि यहां पर होली दहन को लेकर धर्मप्रेमियों की ओर से तैयारियां की जा रही थी कि इसी दौरान पानी के एकत्रित होने के कारण लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई. वहीं, यहां मौजूद लोगों में रोष भी व्याप्त है. जिसके बाद जलदाय विभाग के अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया गया, लेकिन विभाग की ओर से किसी भी प्रकार से इस समस्या के समाधान को लेकर कार्रवाई नहीं की गई.

जिसके बाद यहां के नागरिकों ने प्रदेश के जनस्वास्थ्य अभियान्त्रिकी मंत्री बीडी कल्ला के कार्यालय में फोन किया. घटना की सूचना पर जलदाय विभाग के सहायक अभियन्ता देवेन्द्र सिंघल मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया.

पढ़ें- नागौर: कुचेरा के किसानों को नहीं मिली किसान सम्मान निधि, KCC लोन भी अटका

वहीं, नगर परिषद मकराना के आधे क्षेत्र में पानी की आपूर्ति जलदाय विभाग की ओर से की जाती रही है, लेकिन आधे शहर में भी पेयजल व्यर्थ बहता रहता है. जबकि शहर के आधे भाग के नागरिक पानी को लेकर दर दर भटकरने को मजबूर है. सरकार इस मरूस्थलीय क्षेत्र के प्रत्येक घर को पानी पहुंचाने के लिये जतन कर रही है, लेकिन सरकार के इस जतन पर अधिकारी पानी फेरने में लगे हुए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.