ETV Bharat / state

नागौर : स्काउट गाइड कर रहे है कोरोना वॉरियर्स का कार्य - Nagaur Kovid Arrangement

राजस्थान राज्य भारत स्काउट और गाइड जिला मुख्यालय नागौर के सीओ स्काउट एम असफाक पवार और सीओ गाइड मीनाक्षी भाटी के निर्देशन में स्वयं सेवक कोरोनावरियर्स ने प्रताप सागर के पास नायकों की बस्ती में मुख्यमंत्री चिरंजीव योजना की जानकारी दी. इस योजना से सभी परिवारों को जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया.

author img

By

Published : Apr 24, 2021, 7:44 PM IST

नागौर. स्काउट गाइड ने इस अवसर पर मास्क वितरण किया और लोगों को समझाया कि बिना जरूरी वजह वे अपने घरों से न निकलें. उन्होंने लोगों को नो मास्क नो मूवमेंट, मुख्यमंत्री जन अनुशासन पखवाड़े की गाइडलाइन की पालना के लिए निवेदन किया

सीओ स्काउट एम असफाक पवार के अनुसार जिला कलक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार स्काउट गाइड टीम ने कोरोना टीकाकरण के बारे में सर्वे का कार्य, घर घर जाकर लोगो का थर्मल मशीन से जांच की और ऑक्सिमिटर से जांच कार्य किया गया. डोर टू डोर परिवारों का सर्वे किया. जिसमें परिवार में किसे सर्दी जुखाम बुखार तो नहीं है.

अगर है तो जांच करवाने की हिदायत दी. स्काउट गाइड नागौर ब्लॉक के सचिव परमेश्वर राम गोदारा के नेतृत्व जिसमें सभी सदस्यों ने समूहवार दल बनाकर के कार्य किया गया. सभी समूह प्रभारी के नेतृत्व में योजनाओं की जानकारी, टीकाकरण का सर्वे एवं मास्क वितरण किया गया.

पढ़ें- नागौर : प्रतिदिन 90 सिलेंडरों की जरूरत, 21 दिनों में 1379 नए कोरोना संक्रमित

इस कार्यक्रम में जिला खेल अधिकारी भंवरा राम सियाग, सियाक, स्काउट ट्रेनिंग कौंसलर विमलेश देवड़ा, राजेश देवड़ा , मनोज कुमार आचार्य , प्रेमचंद सांखला, सतीश त्रिपाठी, भागचंद तिवारी, गाइड ट्रेनिंग कौंसलर, साधना श्रीमाली, वसुंधरा पड़िहार, एम ओ पी कार्यक्रम के डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर हर्षुल पटेल, बी आर मिर्धा कॉलेज नागौर की रेंजर्स गजराज कवर, हिमांशी ,आशा सांखला तथा नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवक भुमिक गौड, अशोक डोगीवाल,सुशील,अणदाराम और युवा केंद्र के कार्यकर्ता और जिला खेल अधिकारी की टीम कार्य में सहयोग प्रदान किया.

नागौर. स्काउट गाइड ने इस अवसर पर मास्क वितरण किया और लोगों को समझाया कि बिना जरूरी वजह वे अपने घरों से न निकलें. उन्होंने लोगों को नो मास्क नो मूवमेंट, मुख्यमंत्री जन अनुशासन पखवाड़े की गाइडलाइन की पालना के लिए निवेदन किया

सीओ स्काउट एम असफाक पवार के अनुसार जिला कलक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार स्काउट गाइड टीम ने कोरोना टीकाकरण के बारे में सर्वे का कार्य, घर घर जाकर लोगो का थर्मल मशीन से जांच की और ऑक्सिमिटर से जांच कार्य किया गया. डोर टू डोर परिवारों का सर्वे किया. जिसमें परिवार में किसे सर्दी जुखाम बुखार तो नहीं है.

अगर है तो जांच करवाने की हिदायत दी. स्काउट गाइड नागौर ब्लॉक के सचिव परमेश्वर राम गोदारा के नेतृत्व जिसमें सभी सदस्यों ने समूहवार दल बनाकर के कार्य किया गया. सभी समूह प्रभारी के नेतृत्व में योजनाओं की जानकारी, टीकाकरण का सर्वे एवं मास्क वितरण किया गया.

पढ़ें- नागौर : प्रतिदिन 90 सिलेंडरों की जरूरत, 21 दिनों में 1379 नए कोरोना संक्रमित

इस कार्यक्रम में जिला खेल अधिकारी भंवरा राम सियाग, सियाक, स्काउट ट्रेनिंग कौंसलर विमलेश देवड़ा, राजेश देवड़ा , मनोज कुमार आचार्य , प्रेमचंद सांखला, सतीश त्रिपाठी, भागचंद तिवारी, गाइड ट्रेनिंग कौंसलर, साधना श्रीमाली, वसुंधरा पड़िहार, एम ओ पी कार्यक्रम के डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर हर्षुल पटेल, बी आर मिर्धा कॉलेज नागौर की रेंजर्स गजराज कवर, हिमांशी ,आशा सांखला तथा नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवक भुमिक गौड, अशोक डोगीवाल,सुशील,अणदाराम और युवा केंद्र के कार्यकर्ता और जिला खेल अधिकारी की टीम कार्य में सहयोग प्रदान किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.