नागौर. कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में अब नागौर और ज्यादा मुस्तैदी से लड़ पाएगा. जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण वाले मरीजों के सैंपल अब जांच के लिए अजमेर भेजे जा रहे हैं. जबकि पहले यह सैंपल जांच के लिए जयपुर भेजे जा रहे थे.
जयपुर की बजाए अजमेर सैंपल भेजने का सबसे बड़ा फायदा ये हो रहा है कि सैंपल भेजने में लगने वाला समय कम हो गया है. जिससे जांच की रिपोर्ट भी जल्दी आ रही है.
जानकारी के अनुसार पहले जब सैंपल जांच के लिए जयपुर भेजे जा रहे थे. तब 36 से 40 घंटे में उनकी रिपोर्ट मिल पा रही थी. लेकिन अब सैंपल अजमेर भेजने के कारण रिपोर्ट महज 24 घंटे के भीतर ही मिल रही है. इससे कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग में प्रशासन और चिकित्सा विभाग को रणनीतिक रूप से फायदा मिल रहा है.
नागौर से लिए गए सैंपल जांच के अजमेर स्थित प्रयोगशाला में ही भिजवाए जा रहे हैं और आगे भी नागौर के सैंपल को अजमेर ही जांच के लिए भिजवाया जाएगा.
पढ़ें:नागौर: लॉकडाउन के दौरान 9 राशन विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित, FIR दर्ज
बता दें कि नागौर से अबतक 79 सैंपल जांच के लिए भिजवाए गए हैं. जिनमें से 69 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है. आज भिजवाए गए 10 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है. इन 10 सैंपल की रिपोर्ट भी कल आने की उम्मीद जताई जा रही है. यहां यह भी उल्लेखनीय है कि अब तक आई 69 सैंपल की जांच रिपोर्ट में महज एक व्यक्ति की रिपोर्ट ही पॉजिटिव आई है. जबकि बाकि 68 सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.