नागौर. जिले के जायल डीडवाना रोड पर मॉडल स्कूल के पास शुक्रवार देर रात सीकर (Bus overturned in Nagaur) से बाड़मेर की जाने वाली रोडवेज बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट (Roadways bus overturned uncontrollably) गई. हादसे के दौरान बस में करीब 40 लोग सवार थे, जिन्हें मामूली चोट आई हैं. दरअसल, बस की रफ्तार कम होने से बड़ा हादसा होने से बच गया. लेकिन बस में बैठी सवारियों में से कुछ को मामूली चोटें आईं. पुलिस ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.
बस पलटने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और बस में सवार यात्रियों को बस से बाहर निकालने में जुट गए. वहीं, ग्रामीणों ने घटना की सूचना जायल थाने को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस नर्सिंग कर्मियों को इसकी जानकारी दी और फिर जख्मियों का प्राथमिक उपचार किया गया.
बताया गया कि बस सीकर से बाड़मेर जा रही थी. ऐसे में बस अचानक अनियंत्रित हो गई और लहराती हुई सड़क किनारे एक खेत की मेढ़ के पास पलट गई. जिससे हादसा हो गया. लेकिन बस की स्पीड कम होने से बड़ा हादसा होने से टल गया. वहीं, रोडवेज की ओर से दूसरी बस मौके पर भेजी गई. इसके बाद सवारियों को दूसरी बस में शिफ्ट कर रवाना किया गया.