ETV Bharat / state

नागौर में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने की जनसुनवाई - नागौर न्यूज

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बुधवार को नागौर में जनसुनवाई की. चौधरी ने संबंधित विभागों को लोगों की समस्याएं जल्द सुलझाने के निर्देश दिए. उन्होंने ओलावृष्टि और आंधी से नष्ट हुई फसलों की जल्द ही विशेष गिरदावरी करवाने की भी बात कही.

revenue minister harish chaudhary,  harish chaudhary
नागौर में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने की जनसुनवाई
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 3:19 PM IST

नागौर. राजस्थान सरकार में राजस्व मंत्री और नागौर प्रभारी हरीश चौधरी बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर नागौर पहुंचे. उनका नागौर पहुंचने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. चौधरी ने सर्किट हाउस में जनसुनवाई भी की. मंत्री ने लोगों की समस्याओं को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश भी दिए. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए हरीश चौधरी ने हाल ही में आंधी और ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों के मामले में राज्य सरकार पूरी तरह से संवेदनशील है.

पढे़ं: Indo-Pak बॉर्डर पर गश्त के दौरान BSF जवान पर ऊंट ने बोला हमला, गोली मारकर बचाई जान

उन्होंने कहा कि प्रदेश में पटवारियों की हड़ताल के चलते फसलों को हुए नुकसान की गिरदावरी रिपोर्ट में देरी हो रही है. उन्होंने प्रदेश के पटवारियों से भी यह अपील की कि प्राकृतिक आपदा के चलते किसानों को नुकसान हुआ है. ऐसे में पटवारी अपनी हड़ताल को खत्म करते हुए खेतों में जाकर किसानों के फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर उन्हें राहत प्रदान करवाने में मदद करें. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत किसानों के प्रति पूरी तरह से संवेदनशील हैं.

हरीश चौधरी की जनसुनवाई

उन्होंने प्रदेश में पटवारियों की हड़ताल के संबंध में भी जानकारी देते हुए कहा कि पटवारियों की हड़ताल को लेकर सरकार ने सकारात्मक कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि पटवारियों की कुछ मांगे हैं, कुछ मांगे पूरी कर दी गई हैं.

नागौर. राजस्थान सरकार में राजस्व मंत्री और नागौर प्रभारी हरीश चौधरी बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर नागौर पहुंचे. उनका नागौर पहुंचने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. चौधरी ने सर्किट हाउस में जनसुनवाई भी की. मंत्री ने लोगों की समस्याओं को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश भी दिए. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए हरीश चौधरी ने हाल ही में आंधी और ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों के मामले में राज्य सरकार पूरी तरह से संवेदनशील है.

पढे़ं: Indo-Pak बॉर्डर पर गश्त के दौरान BSF जवान पर ऊंट ने बोला हमला, गोली मारकर बचाई जान

उन्होंने कहा कि प्रदेश में पटवारियों की हड़ताल के चलते फसलों को हुए नुकसान की गिरदावरी रिपोर्ट में देरी हो रही है. उन्होंने प्रदेश के पटवारियों से भी यह अपील की कि प्राकृतिक आपदा के चलते किसानों को नुकसान हुआ है. ऐसे में पटवारी अपनी हड़ताल को खत्म करते हुए खेतों में जाकर किसानों के फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर उन्हें राहत प्रदान करवाने में मदद करें. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत किसानों के प्रति पूरी तरह से संवेदनशील हैं.

हरीश चौधरी की जनसुनवाई

उन्होंने प्रदेश में पटवारियों की हड़ताल के संबंध में भी जानकारी देते हुए कहा कि पटवारियों की हड़ताल को लेकर सरकार ने सकारात्मक कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि पटवारियों की कुछ मांगे हैं, कुछ मांगे पूरी कर दी गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.