नागौर. संसदीय सीट नागौर से एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल की जीत को पक्का करने के लिए भाजपा तमाम प्रयास में जुटी है. अब तक राजपूत समाज हनुमान बेनीवाल के निशाने पर रहा है और इसी वजह से समाज के लोगों में उनके प्रति नाराजगी भी रही है. लेकिन चुनावी मौके पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ को भाजपा ने राजपूतों को मनाने का जिम्मा सौंपा है.
इसी सिलसिले में शनिवार को राजेंद्र राठौड़ ने कुचामन सिटी के नजदीक जसराना गांव में स्थित एक होटल में जिले भर के राजपूत समाज के दिग्गज नेताओं की बैठक की जिसमें उन्होंने समाज के लोगों से एनडीए प्रत्याशी को जिताने की अपील की है. बैठक में राठौड़ ने कहा कि राजपूत समाज हमेशा से भारतीय जनता पार्टी का वोट बैंक रहा है और भारतीय जनता पार्टी को सींचकर बड़ा किया है.
उन्होंने कहा कि हनुमान बेनीवाल भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लड़ कर विधानसभा भी पहुंचे हैं और कांग्रेस के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहे हैं. इसलिए समाज को भारतीय जनता पार्टी के निर्णय को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिताने के लिए NDA के हनुमान बेनीवाल को समर्थन देकर जिताना होगा. राठौड़ ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने राजपूत और जाट समाज में दूरियां बना दी हैं और अब एक मंच पर एक साथ आकर एकजुटता का परिचय देंगे और एक नया इतिहास रचेंगे.
हनुमान बेनीवाल द्वारा समाज के खिलाफ पूर्व में दिए गए बयानों पर राठौड़ ने कहा कि वह पुरानी बातें थीं. आज हमारा लक्ष्य सिर्फ एक ही है कि किसी भी सूरत में मोदी प्रधानमंत्री बनें. राठौड़ ने राजपूत समाज के गौरव और इतिहास को लेकर बोलते हुए कहा कि राजपूत सरदारों का इतिहास देश के लिए जंग लड़ने और राष्ट्र हित की लड़ाई मे हमेशा रहा है. अब राष्ट्रहित की लड़ाई में राजपूत समाज के सरदार तैयार हैं.
राजेंद्र राठौड़ ने इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार का अब तक का कार्यकाल फ़ेल रहा है और सरकार हर मोर्चे पर फेल रही है. प्रदेश का मुखिया सिर्फ पुत्र मोह में जोधपुर में डेरा जमाए हुए हैं.