नागौर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के तहत नई सरकार का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. महज कुछ ही घंटों के बाद राज्य के 7 करोड़ से अधिक लोगों को पता चल जाएगा कि इस बार राज बदला है या रिवाज. रविवार को सुबह 8 बजे से मतगणना प्रारंभ हो जाएगी. राज्य निर्वाचन विभाग ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली है. इस बीच नागौर जिले में भी चुनाव आयोग की ओर से मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. दस विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए बी आर मिर्धा महाविद्यालय और माडी बाई महिला कॉलेज के पांच-पांच कक्षों में टेबलें लगाई गई है.
10 बजे आ सकता है पहला रुझान : उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता ने बताया ने मतगणना बूथवाइज की जाएगी. प्रत्येक राउंड में एक टेबल पर ईवीएम खोलकर मतों की गिनती की जाएगी. सुबह 8 बजे से शुरू होने वाली इस मतगणना के पहले आधे घंटे में पोस्ट बैलेट की गणना होगी, इसके बाद ईवीएम से मतों की गिनती शुरू की जाएगी. ऐसे में पहला रुझान सुबह 10 बजे मिलना शुरू होगा.
प्रत्येक सीट के लिए 19 टेबल : उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 19-19 टेबलें होगी. सबसे अधिक 20 राउण्ड मेड़ता विधानसभा में होंगे, जबकि सबसे कम 17 राउण्ड परबतसर विधानसभा के लिए होंगे. इसी प्रकार लाडनूं, डीडवाना, नावां और नागौर के 18-18, खींवसर, जायल और मकराना के 19-19 राउण्ड होंगे. गौरतलब है कि जिले में करीब साढ़े 19 लाख वोटों की गिनती की जानी है.
सीटवार मतगणना कक्ष निर्धारित : उन्होंने आगे बताया कि नागौर और डीडवाना-कुचामनसिटी जिले की सीटों पर हुए मतदान की मतगणना बलदेवराम मिर्धा राजकीय महाविद्यालय और माडीबाई मिर्धा राजकीय महिला महाविद्यालय में होगी. इन दोनों महाविद्यालयों के भवनों में विधानसभावार मतगणना के लिए कमरों और टेबल्स का निर्धारण किया गया है. मिर्धा महाविद्यालय में नागौर, खींवसर, जायल, मेड़ता और डेगाना विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए मतदान की गणना होगी, जबकि महिला महाविद्यालय में डीडवाना, नावां, लाडनूं, परबतसर और मकराना विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए मतदान की गणना होगी. इसके लिए दोनों महाविद्यालयों में विधानसभा क्षेत्र वार स्ट्रांग रूम और मतगणना कक्ष निर्धारित किए गए हैं. इन मतगणना कक्षों में से प्रत्येक में 14 टेबल ईवीएम मतगणना के लिए और 5 टेबल पोस्टल बैलेट मतगणना के लिए निर्धारित की गई हैं.
गुप्ता ने किया मतगणना स्थलों का निरीक्षण : मतगणना के लिए निर्धारित किए गए स्थल का गुरुवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता ने निरीक्षण किया था. इस निरीक्षण में उनके साथ कुचामन के अतिरिक्त जिला कलेक्टर रविन्द्र कुमार व नागौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार भी थे. मतगणना के लिए निर्धारित कक्षों, ऑब्जर्वर रूम, जिला निर्वाचन अधिकारी कक्ष, नियंत्रण कक्ष, मीडिया सेंटर, विद्युत व्यवस्था, बैरिकेटिंग, सुरक्षा व्यवस्था और वाहनों के लिए निर्धारित पार्किंग व्यवस्था सहित सभी प्रकार की आवश्यक तैयारियों का उन्होंने जायजा लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे.