ETV Bharat / state

हनुमान बेनीवाल और चंद्रशेखर आजाद ने जनसभाएं की, बोले-गठबंधन लाएगा प्रदेश में बदलाव

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 17, 2023, 11:27 PM IST

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के साथ प्रदेश के कई विधानसभा में पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आरएलपी और आजाद पार्टी का गठबंधन प्रदेश में बड़ा बदलाव लाएगा.

Rajasthan assembly Election 2023
आरएलपी की चुनावी जनसभा

कुचामनसिटी. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के साथ लक्ष्मणगढ़, नीमकाथाना, पिलानी, बगरू विधानसभा सीट से आरएलपी के प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी जनसभा की. वहीं, तिजारा और विराटनगर विधानसभा सीट से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में जन सभाओं को संबोधित किया.

आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने जन सभाओं को संबोधित करते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार को कई मुद्दों पर कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि पेपर लीक,राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार, बढ़ती महंगाई और बढ़ते अपराध से आमजन त्रस्त है. उन्होंने कहा कि आजाद समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी मिलकर राजस्थान के रण में लड़ाई लड़ रही है और हमें पूरा भरोसा है की जनता का आशीर्वाद 2023 के चुनाव में मिलेगा. बेनीवाल ने कहा राजस्थान की जनता भाजपा और कांग्रेस के शासन से त्रस्त है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वसुंधरा और गहलोत के गठजोड़ ने राजस्थान को अपराध की चंगुल में धकेल दिया है.

पढ़ें:धौलपुर में बसपा सुप्रीमो मायावती का कांग्रेस-भाजपा पर हमला, बोलीं- दोनों दल पूंजीपतियों के लिए करते हैं काम

कांग्रेस-बीजेपी को सबक सिखाना है: आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने भी चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आरएलपी और एएसपी के उम्मीदवारों के समर्थन में मतदान की अपील की. उन्होंने कहा की "राजस्थान में दलितों पर अत्याचार बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान में जो घटनाएं हुई वो चिंताजनक थी. कांग्रेस और भाजपा दोनों ने जनता का शोषण किया, इसलिए इस चुनाव में दोनों पार्टियों को सबक सिखाना है."

कल यहां करेंगे सभाओं को संबोधित: आरएलपी सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल तथा आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद शनिवार को देवली- उनियारा विधानसभा क्षेत्र के दूनी, आसींद, मसूदा विधानसभा क्षेत्र के विजयनगर,सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गंगापुर, कपासन विधानसभा क्षेत्र के आली गांव में शनि महाराज के मंदिर के पास, मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बीगोद में रालोपा उम्मीदवारों के समर्थन में जन सभाओं को संबोधित करेंगे.

कुचामनसिटी. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के साथ लक्ष्मणगढ़, नीमकाथाना, पिलानी, बगरू विधानसभा सीट से आरएलपी के प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी जनसभा की. वहीं, तिजारा और विराटनगर विधानसभा सीट से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में जन सभाओं को संबोधित किया.

आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने जन सभाओं को संबोधित करते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार को कई मुद्दों पर कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि पेपर लीक,राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार, बढ़ती महंगाई और बढ़ते अपराध से आमजन त्रस्त है. उन्होंने कहा कि आजाद समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी मिलकर राजस्थान के रण में लड़ाई लड़ रही है और हमें पूरा भरोसा है की जनता का आशीर्वाद 2023 के चुनाव में मिलेगा. बेनीवाल ने कहा राजस्थान की जनता भाजपा और कांग्रेस के शासन से त्रस्त है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वसुंधरा और गहलोत के गठजोड़ ने राजस्थान को अपराध की चंगुल में धकेल दिया है.

पढ़ें:धौलपुर में बसपा सुप्रीमो मायावती का कांग्रेस-भाजपा पर हमला, बोलीं- दोनों दल पूंजीपतियों के लिए करते हैं काम

कांग्रेस-बीजेपी को सबक सिखाना है: आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने भी चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आरएलपी और एएसपी के उम्मीदवारों के समर्थन में मतदान की अपील की. उन्होंने कहा की "राजस्थान में दलितों पर अत्याचार बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान में जो घटनाएं हुई वो चिंताजनक थी. कांग्रेस और भाजपा दोनों ने जनता का शोषण किया, इसलिए इस चुनाव में दोनों पार्टियों को सबक सिखाना है."

कल यहां करेंगे सभाओं को संबोधित: आरएलपी सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल तथा आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद शनिवार को देवली- उनियारा विधानसभा क्षेत्र के दूनी, आसींद, मसूदा विधानसभा क्षेत्र के विजयनगर,सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गंगापुर, कपासन विधानसभा क्षेत्र के आली गांव में शनि महाराज के मंदिर के पास, मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बीगोद में रालोपा उम्मीदवारों के समर्थन में जन सभाओं को संबोधित करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.