ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023 : चुनाव आयोग ने नव मतदाताओं को बताई मतदान की प्रक्रिया, युवाओं में उत्साह

25 नवंबर को राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान का आंकड़ा बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग नव मतदाताओं में स्वीप कार्यक्रम के जरिए उत्सुकता और जोश भर रहा है. साथ ही मतदान की प्रक्रिया भी उन्हें बताई जा रही है.

Awareness campaign for new voters in Kuchamancity
नव मतदाताओं को समझाई गई चुनाव प्रक्रिया
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 20, 2023, 5:39 PM IST

कुचामनसिटी. प्रदेश में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए हर किसी में उत्साह देखा जा रहा है. इस उत्साह को राज्य के मतदाताओं में ओर अधिक बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग की ओर से स्वीप कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. जिले में भी निर्वाचन विभाग की ओर से स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान उन मतदाताओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है जो पहली बार मतदान करेंगे.

शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य : विकास अधिकारी राजूराम सैनी ने बताया कि नए मतदाताओं में इस बात की खुशी है कि वो पहली बार ईवीएम का प्रयोग कर अपना विधायक और सरकार चुनने में भागीदारी निभाएंगे. नवमतदाताओं को जागरुक करने और शत प्रतिशत मतदान लक्ष्य को हासिल करने के मकसद से निर्वाचन आयोग की ओर से स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस दौरान नवमतदाताओं को ईवीएम वीवीपीएटी से मतदान करने की प्रक्रिया बताई जा रही है. उन्हें अपने परिजनों और आसपास के लोगों को भी मतदान करने के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है.

पढ़ें : Rajasthan Assembly Elections 2023: जोधपुर में 5 सीटों पर नए मतदाताओं की संख्या पिछले चुनावों में प्रत्याशियो की हार-जीत के अंतर से भी ज्यादा

'वोट फ्रॉम होम' के लिए भी किया जा रहा जागरूक : नवमतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाने के साथ ही चुनावी जागरुकता रैली, रंगोली, पोस्टर निर्माण व निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन करते हुए जागरूक किया जा रहा है. साथ ही इस बार के चुनाव में निर्वाचन आयोग के नवाचार 'वोट फ्रॉम होम' की भी जानकारी देकर अपने आसपास के 80 साल से ऊपर के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं का ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण कराने के लिए भी आह्वान किया जा रहा है.

कुचामनसिटी. प्रदेश में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए हर किसी में उत्साह देखा जा रहा है. इस उत्साह को राज्य के मतदाताओं में ओर अधिक बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग की ओर से स्वीप कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. जिले में भी निर्वाचन विभाग की ओर से स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान उन मतदाताओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है जो पहली बार मतदान करेंगे.

शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य : विकास अधिकारी राजूराम सैनी ने बताया कि नए मतदाताओं में इस बात की खुशी है कि वो पहली बार ईवीएम का प्रयोग कर अपना विधायक और सरकार चुनने में भागीदारी निभाएंगे. नवमतदाताओं को जागरुक करने और शत प्रतिशत मतदान लक्ष्य को हासिल करने के मकसद से निर्वाचन आयोग की ओर से स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस दौरान नवमतदाताओं को ईवीएम वीवीपीएटी से मतदान करने की प्रक्रिया बताई जा रही है. उन्हें अपने परिजनों और आसपास के लोगों को भी मतदान करने के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है.

पढ़ें : Rajasthan Assembly Elections 2023: जोधपुर में 5 सीटों पर नए मतदाताओं की संख्या पिछले चुनावों में प्रत्याशियो की हार-जीत के अंतर से भी ज्यादा

'वोट फ्रॉम होम' के लिए भी किया जा रहा जागरूक : नवमतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाने के साथ ही चुनावी जागरुकता रैली, रंगोली, पोस्टर निर्माण व निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन करते हुए जागरूक किया जा रहा है. साथ ही इस बार के चुनाव में निर्वाचन आयोग के नवाचार 'वोट फ्रॉम होम' की भी जानकारी देकर अपने आसपास के 80 साल से ऊपर के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं का ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण कराने के लिए भी आह्वान किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.