मकराना (नागौर). जिले के मकराना सहित आस-पास के क्षेत्रों में रविवार को दिन भर बादलों की आवाजाही बनी रही. लेकिन शाम होते ही आसमान से रहमते की बूंदे बरसने लगी. हालांकि पिछले कुछ दिनों से रिमझिम बारिश हो रही है, लेकिन लोगों की आशा के अनुरूप बारिश नहीं हो पा रही है.
फिर भी रविवार को करीब आधा घंटे तक हुई बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत दी. वहीं इस बारिश के कारण अधिकांश क्षेत्रों के निचले इलाकों में पानी जमाव होने के भी समचार मिले है.
बादलों की आवाजाही के बीच रविवार को दोपहर तक उमस ने लोगों को काफी परेशान किया. मगर शाम को करीब 5 बजे आसमान से बारिश की बूंदे शुरू हुई, जिसकी वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली. जबकि बारिश के थम जाने के बाद फिर से उमस ने लोगों को परेशान किया.
पढ़ेंः कोई नहीं कह रहा- DJ वाले बाबू मेरा गाना बजा दे...कोरोना काल में फोटोग्राफरों का भी हाल बेहाल
सूर्यदेव के दर्शन सुबह के समय हुए लेकिन बादलों के अचानक छा जाने के कारण फिर दिन भर सूर्यदेव बादलों की ओढ़ लिए छिपे रहे. कई स्थानों पर बारिश के बाद सड़कें जलमग्न हो गई. जिसके चलते लोगों का दैनिक जीवन काफी प्रभावित हो गया. यह बारिश किसानों के लिए काफी लाभ दायक सिद्ध होने वाली प्रतित हो रही है.