मकराना (नागौर). शहर के अधिकांश वार्डों में पेयजल सप्लाई लाइनों के डैमेज होने के कारण घरों में गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है. वहीं विभाग की ओर से लाइनों की मरम्मत समय पर नहीं किये जाने के कारण जनता को साफ पानी पिने के लिए नहीं मिल पा रहा है.
बता दें कि विभागीय उदासीनता के कारण ही शहर में पानी की आपूर्ति उम्मीदों के अनुसार साफ नहीं हो पा रही है. इसके अलावा मकराना नगर परिषद के कई ऐसे क्षेत्र हैं. जहां कई घरों में पानी की आपूर्ति वर्षो से नहीं हो पा रही है.
पढ़ें: नागौर के प्रथम चरण में 241 ग्राम पंचायतों में नामांकन की स्थिति साफ
वहीं विभाग के द्वारा पानी सप्लाई में भेद भाव किया जा रहा है. जिसकी वजह से गरीब जनता परेशान है. हालांकि जनस्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग मकराना के अधिशाषी अभियन्ता गोपीचंद वर्मा की ओर से अधिनस्थों को सख्त निर्देश दिये गये हैं कि वे शहर में पेयजल सप्लाई व्यवस्था में सुधार करें और लाइनों की मरम्मत का कार्य करने के साथ ही नियमित रूप से रिपोर्टिंग करें.