नागौर. जिले के ग्राम पींपासर में बिश्नोई धर्म के संस्थापक भगवान जंभेश्वर की जन्मस्थली साथरी के प्रांगण में 20 और 21 फरवरी को विशाल कार्यक्रम होंगे. जिनमें राष्ट्रीय पर्यावरण चेतना सम्मेलन, अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण पुरस्कार प्राप्ति समारोह, संस्था का आठवां अधिवेशन और नशा मुक्ति सम्मेलन सहित विभिन्न कार्यक्रम होंगे. जिन की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं.
पढ़ें- अजमेरः बड़ी संख्या में जायरीन ने अदा की उर्स के जुम्मे की नमाज
संस्था के प्रदेश अध्यक्ष रामरतन बिश्नोई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि लोगों को सम्मेलन में आमंत्रित करने के लिए आज भी जनसंपर्क जारी रहा. जिसमें पर्यावरण प्रेमी पदमश्री हिम्मताराम भाम्भू ने नागौर में विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों से संपर्क किया और समारोह में भाग लेने का आग्रह किया. बीकानेर जिला संरक्षक गोपालराम तरड़ में पींपासर, सेवड़ी, जैसलसर, हिमटसर, काकड़ा, घट्टू, सलूंडिया, रासीसर पारवा जांगलू जेगला पिथरासर आदि गांवों में नुक्कड़ सभाएं कर लोगों को राष्ट्रीय पर्यावरण चेतना सम्मेलन में आने का आग्रह किया.
आयोजन स्थल पर विशाल टेंट लगाने का काम भी जारी रहा. नागौर के वन विभाग की टीम ने डीएफओ ज्ञानचन्द मकवाणा के नेतृत्व में पीपासर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश जारी किए. डीएफओ ज्ञानचन्द मकवाणा ने बताया कि आयोजन के दौरान वन मंडल की ओर से पीपासर में वन विभाग के कार्यों और उपलब्धियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. रेंजर रूपेंद्र शर्मा ने कर्मचारियों को निर्देश देकर प्रदर्शनी तैयार करवाई. इसी प्रकार पींपासर के जंभेश्वर पैनोरमा में भी साफ सफाई करके सम्मेलन की तैयारियां की गई.
पढ़ेंः किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस निकालेगी पैदल मार्च, खाचरियावास ने ली तैयारियों की बैठक
उल्लेखनीय है कि 21 फरवरी को सुबह जंभेश्वर शब्दवाणी के साथ हवन होगा उसके बाद नशा मुक्ति सम्मेलन और दिन में 1:15 बजे से अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण पुरस्कार प्राप्ति समारोह का आयोजन होगा. मुख्य अतिथि भारत के वन पर्यावरण जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर होंगे समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल करेंगे कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी राजस्थान के वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई जोधपुर के पूर्व सांसद जसवंत सिंह बिश्नोई पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं नागौर के पूर्व सांसद सीआर चौधरी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में भाग लेंगे.
इस अवसर पर सुप्रीम मास्टर चिंग हाय इंटरनेशनल एसोसिएशन ताईवान का प्रतिनिधिमंडल भी पीपासर पहुंचेगा. जो वन्यजीव सुरक्षा के लिए सांचौर के पीराराम धायल को अंतरराष्ट्रीय करुणा पुरस्कार से सम्मानित करेगा.
पढ़ेंः बूंदी : नाबालिग का अपहरण कर सौदा करने वाले पांच आरोपी सलाखों के पीछे
इसके साथ ही वन्य जीव सुरक्षा पर्यावरण संरक्षण पौधारोपण नशा मुक्ति संस्कार निर्माण आदि विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय और उत्कृष्ट सेवा करने वाली अनेक प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा. अन्य राज्यों से आने वाले पर्यावरण प्रेमी भी पींपासर पहुंचने लगे हैं, जिसमें अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण पुरस्कार प्राप्त करने वाले पीराराम धायल परिवार सहित आयोजन स्थल पर पहुंच चुके हैं.