ETV Bharat / state

मूंडवा प्रधान और 31 सरपंचों ने दी इस्तीफे की चेतावनी, जानिए क्या है मामला

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 8, 2023, 4:01 PM IST

Updated : Sep 8, 2023, 10:58 PM IST

नागौर की मूंडवा पंचायत समिति क्षेत्र के 31 सरपंच और महिला प्रधान ने जिला परिषद सीईओ कार्यालय में धरना दिया. उनकी मांग है कि ग्राम पंचायतों के भुगतान करवाए जाएं. अन्यथा वे इस्तीफा देंगे.

Protest of Sarpanchs at Zila Parishad office
31 सरपंचों ने दी इस्तीफे की चेतावनी
ग्राम पंचायतों के भुगतान को लेकर सरपंचों ने दी चेतावनी

नागौर. मूंडवा पंचायत समिति क्षेत्र के 31 सरपंचों और यहां की महिला प्रधान ने ग्राम पंचायतों का भुगतान नहीं होने के चलते इस्तीफे की चेतावनी दी है. साथ ही जनप्रतिनिधियों को चेताया है कि चुनाव में वे उनसे उम्मीद नहीं रखें.

दरअसल, जिले की मूंडवा पंचायत समिति क्षेत्र के 31 सरपंचों व मूंडवा की महिला प्रधान ने इस्तीफे की चेतावनी दे डाली है. सरपंच पिछले ढाई साल से अटके भुगतान के लिए तरस रहे हैं और 8 बार जांचे हो चुकी हैं. दूसरे जिलों की टीमें भी नागौर आकर जांच कर चुकी है. शुक्रवार को नागौर जिले की ग्राम पंचायतों का भुगतान जिला परिषद द्वारा किया जा रहा है, लेकिन मूंडवा की 31 ग्राम पंचायतों का भुगतान नहीं किया जा रहा है. परेशान होकर सरपंच संघ के जिला सरंक्षक पुखराज काला के नेतृत्व में सभी 31 सरपंच व प्रधान गीता डांगा नागौर पहुंचे और जिला परिषद सीईओ के ऑफिस का घेराव किया.

पढ़ें: जिलाध्यक्ष के इस्तीफे के बाद भी राजपूत समाज का धरना जारी, कईयों ने शुरू की भूख हड़ताल

महिला सरपंच सीईओ के चैंबर में बैठ गए और पुरूष सरपंच जिला परिषद के दरवाजे के बाहर धरने पर बैठे. सरपंचों ने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों की जांच सही पाई गई, उन्हें तो भुगतान किया जाए. जिनके जांच सही नहीं हैं, केवल उनका भुगतान रोका जाए. लेकिन जिला परिषद ने मूंडवा की सभी 31 पंचायतों का भुगतान रोक दिया है. जबकि पंचायत राज विभाग भुगतान करने का आदेश कर चुका है. मूंडवा के सरपंचों ने कहा कि जिले की विधायकों, जनप्रतिनिधियों से वे कई बार गुहार लगा चुके हैं. सरपंचों ने कहा कि भुगतान नहीं हुआ, तो इस्तीफा देंगे. साथ ही कहा कि चुनाव नजदीक हैं, जो हमारी बात नहीं सुन रहे उन जनप्रतिनिधियों को हमसे उम्मीद नहीं रखनी चाहिए.

ग्राम पंचायतों के भुगतान को लेकर सरपंचों ने दी चेतावनी

नागौर. मूंडवा पंचायत समिति क्षेत्र के 31 सरपंचों और यहां की महिला प्रधान ने ग्राम पंचायतों का भुगतान नहीं होने के चलते इस्तीफे की चेतावनी दी है. साथ ही जनप्रतिनिधियों को चेताया है कि चुनाव में वे उनसे उम्मीद नहीं रखें.

दरअसल, जिले की मूंडवा पंचायत समिति क्षेत्र के 31 सरपंचों व मूंडवा की महिला प्रधान ने इस्तीफे की चेतावनी दे डाली है. सरपंच पिछले ढाई साल से अटके भुगतान के लिए तरस रहे हैं और 8 बार जांचे हो चुकी हैं. दूसरे जिलों की टीमें भी नागौर आकर जांच कर चुकी है. शुक्रवार को नागौर जिले की ग्राम पंचायतों का भुगतान जिला परिषद द्वारा किया जा रहा है, लेकिन मूंडवा की 31 ग्राम पंचायतों का भुगतान नहीं किया जा रहा है. परेशान होकर सरपंच संघ के जिला सरंक्षक पुखराज काला के नेतृत्व में सभी 31 सरपंच व प्रधान गीता डांगा नागौर पहुंचे और जिला परिषद सीईओ के ऑफिस का घेराव किया.

पढ़ें: जिलाध्यक्ष के इस्तीफे के बाद भी राजपूत समाज का धरना जारी, कईयों ने शुरू की भूख हड़ताल

महिला सरपंच सीईओ के चैंबर में बैठ गए और पुरूष सरपंच जिला परिषद के दरवाजे के बाहर धरने पर बैठे. सरपंचों ने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों की जांच सही पाई गई, उन्हें तो भुगतान किया जाए. जिनके जांच सही नहीं हैं, केवल उनका भुगतान रोका जाए. लेकिन जिला परिषद ने मूंडवा की सभी 31 पंचायतों का भुगतान रोक दिया है. जबकि पंचायत राज विभाग भुगतान करने का आदेश कर चुका है. मूंडवा के सरपंचों ने कहा कि जिले की विधायकों, जनप्रतिनिधियों से वे कई बार गुहार लगा चुके हैं. सरपंचों ने कहा कि भुगतान नहीं हुआ, तो इस्तीफा देंगे. साथ ही कहा कि चुनाव नजदीक हैं, जो हमारी बात नहीं सुन रहे उन जनप्रतिनिधियों को हमसे उम्मीद नहीं रखनी चाहिए.

Last Updated : Sep 8, 2023, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.