कुचामनसिटी. अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ (AIGDSU) और राष्ट्रीय डाक सेवक संघ (NUGDS) के आह्वान पर ग्रामीण डाक सेवक आज देश व्यापी हड़ताल में अनिश्चितकालीन हड़ताल बैठ गए हैं. डीडवाना जिलेभर के ग्रामीण डाक सेवक भी मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए. डाक विभाग की सेवाएं ठप हो चुकी हैं. जिले के सैंकड़ों डाकघर हड़ताल की वजह से बंद हैं.
गौरतलब है कि ग्रामीण डाक सेवक लंबे समय से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत है. ग्रामीण डाक सेवक 8 घंटे की ड्यूटी व पेंशन सहित सभी लाभ देने की मांग कर रहे हैं. नियमित कर्मचारियों के समान 1 जनवरी 2016 से TRCA को समयबद्ध कर 12, 24, 36 वर्ष का लाभ कमलेशचन्द्र कमेटी की सिफारिश अनुसार देने की मांग, ग्रामीण डाक सेवकों का सामूहिक बीमा कवरेज 5 लाख रुपए करना, ग्रामीण डाक सेवकों की ग्रेच्युटी 5 लाख रुपए करना, 180 दिनों तक सवैतनिक अवकाश को आगे बढ़ाने के साथ-साथ ग्रामीण डाक सेवकों को केन्द्रीय कर्मचारियों के समान मेडिकल सुविधाएं प्रदान करना मुख्य मांग है.
पढ़ें: Bank Employees On Strike: बैंक कर्मचारी ने किया ऐलान, 4 दिसंबर से 20 जनवरी तक बैंक हड़ताल
इन्हीं मांगो को लेकर डाककर्मी हड़ताल पर बैठ गए हैं. हड़ताल अनिश्चितकालीन बताई जा रही है. आंदोलनरत ग्रामीण डाक सेवकों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. वहीं दूसरी और ग्रामीण डाककर्मियों के हड़ताल पर जाने से ग्रामीण क्षेत्र को डाक व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही हैं. गांवों में डाक वितरण और डाक बुकिंग मनीआर्डर वितरण और बुकिंग डाकघर बचत सेवाएं डाकघर जमा और निकासी सेवाएं हड़ताल की वजह से बंद हैं.