नागौर. जिले में शुक्रवार को प्रथम चरण के मतदान होने हैं. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने निष्पक्ष शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर तैयारी कर ली है. जिला प्रशासन ने गुरुवार को चुनाव डयूटी पर तैनात कार्मिकों को बसों से रवाना किया.
बीआर मिर्धा कॉलेज परिसर से प्रथम चरण के लिए चुनाव डयूटी पर तैनात कार्मिकों को बसों से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि 17 जनवरी को प्रथम चरण के मतदान के लिए मतदान दलों को विशेष सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष निर्देश दिए गए. नागौर जिले में प्रथम चरण में 136 ग्राम पंचायतों में से 1 ग्राम पंचायत पर सरपंच निर्वाचित चुना गया है. जबकि ग्राम पंचायतों के लिए शुक्रवार को मतदान होगा. जिसके लिए मतदान दलों को रवाना किया गया.
यह भी पढ़ें. टिड्डी नियंत्रण को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने की प्रधानमंत्री से प्रदेश के हाल देखने की मांग
नागौर पंचायत समिति की 40 ग्राम पंचायत, जायल पंचायत समिति की 38, मोलासर की 27 ग्राम पंचायत, नावा की 24 ग्राम पंचायत, मूंडवा पंचायत समिति की 7 ग्राम पंचायतों में मतदान दलों की रवानगी की गई है. वहीं 17 जनवरी को मतदान होगा. जोनल मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पार्टी को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश जारी किए गए.
प्रथम चरण के चुनाव में इस बार 2 हजार 700 से भी ज्यादा पुलिसकर्मी को तैनात किया गया. जिला निर्वाचन विभाग ने 3 हजार से भी ज्यादा कार्मिकों को तैनात किया है.