ETV Bharat / state

नागौर में बिना मास्क वाहन चलाने पर पुलिस ने वसूला जुर्माना - नागौर में कोरोना

नागौर में बिना मास्क लगाकर घूमने पर पुलिस सख्ती बरत रही है. जिसके तहत बुधवार को पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. साथ ही पुलिस ने सभी लोगों से सरकार की गाइडलाइन की पालना करने की अपील की.

Nagaur news, नागौर में कोरोना
नागौर में पुलिस की कार्रवाई
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 2:56 PM IST

नागौर. जिले में पुलिस कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों की पालना करवाने के लिए पूरी तरह जुटी है. मकराना पुलिस ने बुधवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी करते हुए बिना मास्क घुमने वालों पर कार्रवाई की. जिसके तहत पुलिस ने लोगों से जुर्माना वसूला.

पुलिस नाकाबंदी को देखकर कई लोगों ने जेब में रखे रूमाल और मास्क को लगाकर पुलिसिया कार्रवाई से बचने की कोशिश तो की, लेकिन पुलिस की नजरों से यह बच नहीं पाए और बिना मास्क लगाए घूमने की सजा भुगतनी पड़ी. पुलिस ने इस दौरान वाहनों के दस्तावेज, वाहन चालान अनुज्ञा पत्र, बीमा के दस्तावेज आदि की भी जांच की. मकराना पुलिस ने बुधवार को दिन के गश्त के दौरान विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी करते हुए बगैर मास्क सहित बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालान बनाकर जुर्माना वसूल किया.

मकराना थाना के पुलिस के अधिकारियों ने शहर के जयशिव चौक, बाय पास चौराहा, पुलिस थाना के सामने सहित अन्य स्थानों पर नाकाबंदी करके बगैर मास्क और वाहन चालकों के खिलाफ 25 चालान काटे. जिसके तहत पुलिस ने 2 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की. इस कार्रवाही के दौरान थाना के हेड कांस्टेबल हीरालाल मीणा ने भी वाहन चालकों को नियमों के बारे में बताया.

यह भी पढ़ें. नागौरः जिले के पांच स्कूलों का नामकरण शहीदों के नाम पर होगा, आदेश जारी

थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह चारण की इस सख्ती की वजह से पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई के दौरान क्षेत्रवासियों को कोरोना वायरस के तहत बचाव के उपाय भी बताए. साथ ही नियमित रूप से हाथों को सैनिटाइज करने का आह्वान भी किया. इसके अलावा प्रशासन की ओर से जारी किए गए जीरो मोबिलिटी के आदेश और सरकार की गाइडलाइन की पालना की हिदायत दी गई. दूसरी ओर विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बिना मास्क लगाए वाहन चलाने वालों को नि:शुल्क मास्क वितरण का कार्य भी किया.

नागौर. जिले में पुलिस कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों की पालना करवाने के लिए पूरी तरह जुटी है. मकराना पुलिस ने बुधवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी करते हुए बिना मास्क घुमने वालों पर कार्रवाई की. जिसके तहत पुलिस ने लोगों से जुर्माना वसूला.

पुलिस नाकाबंदी को देखकर कई लोगों ने जेब में रखे रूमाल और मास्क को लगाकर पुलिसिया कार्रवाई से बचने की कोशिश तो की, लेकिन पुलिस की नजरों से यह बच नहीं पाए और बिना मास्क लगाए घूमने की सजा भुगतनी पड़ी. पुलिस ने इस दौरान वाहनों के दस्तावेज, वाहन चालान अनुज्ञा पत्र, बीमा के दस्तावेज आदि की भी जांच की. मकराना पुलिस ने बुधवार को दिन के गश्त के दौरान विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी करते हुए बगैर मास्क सहित बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालान बनाकर जुर्माना वसूल किया.

मकराना थाना के पुलिस के अधिकारियों ने शहर के जयशिव चौक, बाय पास चौराहा, पुलिस थाना के सामने सहित अन्य स्थानों पर नाकाबंदी करके बगैर मास्क और वाहन चालकों के खिलाफ 25 चालान काटे. जिसके तहत पुलिस ने 2 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की. इस कार्रवाही के दौरान थाना के हेड कांस्टेबल हीरालाल मीणा ने भी वाहन चालकों को नियमों के बारे में बताया.

यह भी पढ़ें. नागौरः जिले के पांच स्कूलों का नामकरण शहीदों के नाम पर होगा, आदेश जारी

थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह चारण की इस सख्ती की वजह से पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई के दौरान क्षेत्रवासियों को कोरोना वायरस के तहत बचाव के उपाय भी बताए. साथ ही नियमित रूप से हाथों को सैनिटाइज करने का आह्वान भी किया. इसके अलावा प्रशासन की ओर से जारी किए गए जीरो मोबिलिटी के आदेश और सरकार की गाइडलाइन की पालना की हिदायत दी गई. दूसरी ओर विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बिना मास्क लगाए वाहन चलाने वालों को नि:शुल्क मास्क वितरण का कार्य भी किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.