नागौर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को एक बार फिर एक वीडियो संदेश के जरिए देशवासियों से मुखातिब हुए. जिसके बाद नागौर की पुलिस ने जिले की सीमाओं पर चौकसी और थाना क्षेत्रों में गश्त का दायरा बढ़ा दिया है. पुलिस ने शुक्रवार को जिले में गश्त लगाकर जनता से नियमों का पालन करने का संदेश प्रसारित किया.
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिले की अन्य जिलों से लगने वाली सीमा को सील कर दिया गया है. नागौर पुलिस के तमाम आला अधिकारी लगातार इलाकों में गश्त कर रहे हैं और लोगों से अपील करते भी नजर आ रहे हैं. वहीं कोई भी अगर दूसरे राज्य या दूसरे जिले से आ रहा है तो, पुलिस प्रशासन और चिकित्सा अधिकारी उसे शेल्टर होम में भेजा रही है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
जानकारी के मुताबिक जायल में 9, मूंडवा में 9, कुचामन में 65, लाड़नू में 11, मेड़ता में 12 और मकराना में 10 लोगों को क्वॉरेंटाइन टाइम पेशेंट के तौर पर 116 लोगों को भर्ती किया गया. वहीं जिले में अब तक 3 हजार से भी ज्यादा शेल्टर होम में बाहरी राज्यों और दूसरे जिलों से आए मजदूरों को रखा गया. नागौर सीओ मुकुल शर्मा ने बताया की नागौर, खिवसर, भावडा पाचौडी श्री बालाजी थाना इलाकों में लगातार पुलिस जवानों के साथ गश्त कर रहे हैं. अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं उनके वाहन को जब्त किया जा रहा है. अब तक 30 से भी ज्यादा वाहनों को जब्त किया जा चुका है.