नागौर. ऑनलाइन सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार चेनार सरपंच योगेश सोलंकी और उसके साथी पंकज भाटी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अजमेर आईजी की स्पेशल टीम ने दोनों को पिछले दिनों गिरफ्तार किया था. मामले में नागौर पुलिस की मिलीभगत भी सामने आई थी.
पढ़ें: चेनार सरपंच योगेश सोलंकी पर नागौर पुलिस ने कसा शिकंजा
योगेश सोलंकी और पंकज भाटी की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कोतवाली थाना पुलिस में भी हड़कंप मच गया. हांलाकि दोनों आरोपियों को पूर्व में ही न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हो चुके थे. पर कोरोना जांच रिपोर्ट के इंतजार में पुलिस ने उन्हें थाने में बैठा रखा था. अब पुलिस ने दोनों आरोपियों को पुलिस की निगरानी में नागौर के जेएलएन अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया है.
सीओ नागौर विनोद कुमार ने बताया कि रविवार रात दोनों आरोपियों योगेश सोलंकी और पंकज भाटी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद दोनों को कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है. वहीं ऑनलाइन सट्टा प्रकरण का खुलासा होने के बाद से नागौर एसपी श्वेता धनखड़ अब जिले के कई राजनेताओं के निशाने पर आ गई हैं.