ETV Bharat / state

नागौर के मकराना में नकाबपोश बदमाशों ने 2 युवकों पर की फायरिंग, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल - राजस्थान न्यूज़

नागौर के मकराना में मंगलवार को अज्ञात नकाबपोश हमलावरों द्वारा की गई फायरिंग में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरें खंगाली और आस-पास के क्षेत्रों में नाकाबंदी करवाई. पुलिस फायरिंग करने वाले हमलावरों की तलाश में रात भर जुटी रही.

Nagaur News, युवकों पर फायरिंग
नागौर में नकाबपोश बदमाशों ने युवकों पर की फायरिंग
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 10:16 AM IST

मकराना (नागौर). नागौर के मकराना में मंगलवार को दो युवकों पर नकाबपोश हमलावरों ने फायरिंग की. इस वारदात में डीडवाना के रहने वाले एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, वारदात के बाद मकराना सहित आसपास के क्षेत्रों में अचानक सनसनी फैल गई.

नागौर में नकाबपोश बदमाशों ने युवकों पर की फायरिंग

बताया जा रहा है कि मकराना के इकबालपुरा क्षेत्र में रहने वाले मोहम्मद उमर के यहां पर शादी का कार्यक्रम आयोजित हुआ था. इसी कार्यक्रम में डीडवाना से फिरोज अहमद (पुत्र मोला बक्स), नवाब अली (पुत्र हाजी इब्राहिम चौधरी) और मोहम्मद यूसूफ (पुत्र मोहम्मद हुसैन) मकराना आए थे. शादी-समारोह की सभी रस्में संपन्न होने के बाद शाम को करीब 8 बजे तीनों युवक एक कार में सवार होकर शहर के लगनशाह अस्पताल मार्ग स्थित टंकी चौराहा जूसरी रोड पहुंचे. इस दौरन फिरोज और नवाब ज़्यूस पीने के लिए वहीं रुके, जबकि युसूफ सड़क के दूसरी ओर पानी की बोतल के लिए चला गया. तभी एक बाइक पर दो नकाबपोश सवार होकर पहुंचे. नकाबपोशों ने फिरोज और नवाब पर फायरिंग कर दी. इस वजह से फिरोज की मौके पर ही मौत हो गई और नवाब गंभीर रूप से घायल हो गया.

पढ़ें: अलवरः लड़की के अपहरण की कोशिश करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि इस फायरिंग की वारदात से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया और वहां के दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दीं. वहीं, लोगों ने मकराना पुलिस को मामले की जानकारी दी. नवाब और फिरोज को लगनशाह अस्पताल पहुंचाया गया. दोनों को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया. जहां पर डॉक्टर्स ने फिरोज को मृत घोषित कर दिया. वहीं, फिरोज को पांच गोलियां लगी होने की बात सामने आ रही है. मृतक फिरोज अहमद का शव राजकीय सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

इस मामले के बारे में जानकारी होने पर मकराना उपखंड अधिकारी सैयद सिराज अली जैदी सहित उपखंड के अन्य अधिकारी भी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचें. वहीं, थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह चारण ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी करवाई है. पुलिस फायरिंग करने वाले हमलावरों की तलाश में अनेक स्थानों पर दबिश देने सहित आवश्यक साक्ष्य जुटाने में रात भर लगी रही. फिलहाल इस वारदात को अंजाम देने वाले पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. पुलिस ने मौके पर मौजूद मोहम्मद यूसुफ से भी पूछताछ करते हुए आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं.

पढ़ें: नागौर और बाड़मेर के बाद अब जालोर में दलित युवक की निर्वस्त्र कर पिटाई

वहीं, नागौर पुलिस अधीक्षक विकास पाठक और डीडवाना के अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य भी मकराना पहुंचे. उन्होंने जूसरी मार्ग के सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरें भी खंगाली. पुलिस अधीक्षक ने जिलेभर में नाकाबंदी करवाकर पुलिस के अधिकारियों को अपराधियों की धरपकड़ के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.

मकराना (नागौर). नागौर के मकराना में मंगलवार को दो युवकों पर नकाबपोश हमलावरों ने फायरिंग की. इस वारदात में डीडवाना के रहने वाले एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, वारदात के बाद मकराना सहित आसपास के क्षेत्रों में अचानक सनसनी फैल गई.

नागौर में नकाबपोश बदमाशों ने युवकों पर की फायरिंग

बताया जा रहा है कि मकराना के इकबालपुरा क्षेत्र में रहने वाले मोहम्मद उमर के यहां पर शादी का कार्यक्रम आयोजित हुआ था. इसी कार्यक्रम में डीडवाना से फिरोज अहमद (पुत्र मोला बक्स), नवाब अली (पुत्र हाजी इब्राहिम चौधरी) और मोहम्मद यूसूफ (पुत्र मोहम्मद हुसैन) मकराना आए थे. शादी-समारोह की सभी रस्में संपन्न होने के बाद शाम को करीब 8 बजे तीनों युवक एक कार में सवार होकर शहर के लगनशाह अस्पताल मार्ग स्थित टंकी चौराहा जूसरी रोड पहुंचे. इस दौरन फिरोज और नवाब ज़्यूस पीने के लिए वहीं रुके, जबकि युसूफ सड़क के दूसरी ओर पानी की बोतल के लिए चला गया. तभी एक बाइक पर दो नकाबपोश सवार होकर पहुंचे. नकाबपोशों ने फिरोज और नवाब पर फायरिंग कर दी. इस वजह से फिरोज की मौके पर ही मौत हो गई और नवाब गंभीर रूप से घायल हो गया.

पढ़ें: अलवरः लड़की के अपहरण की कोशिश करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि इस फायरिंग की वारदात से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया और वहां के दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दीं. वहीं, लोगों ने मकराना पुलिस को मामले की जानकारी दी. नवाब और फिरोज को लगनशाह अस्पताल पहुंचाया गया. दोनों को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया. जहां पर डॉक्टर्स ने फिरोज को मृत घोषित कर दिया. वहीं, फिरोज को पांच गोलियां लगी होने की बात सामने आ रही है. मृतक फिरोज अहमद का शव राजकीय सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

इस मामले के बारे में जानकारी होने पर मकराना उपखंड अधिकारी सैयद सिराज अली जैदी सहित उपखंड के अन्य अधिकारी भी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचें. वहीं, थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह चारण ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी करवाई है. पुलिस फायरिंग करने वाले हमलावरों की तलाश में अनेक स्थानों पर दबिश देने सहित आवश्यक साक्ष्य जुटाने में रात भर लगी रही. फिलहाल इस वारदात को अंजाम देने वाले पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. पुलिस ने मौके पर मौजूद मोहम्मद यूसुफ से भी पूछताछ करते हुए आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं.

पढ़ें: नागौर और बाड़मेर के बाद अब जालोर में दलित युवक की निर्वस्त्र कर पिटाई

वहीं, नागौर पुलिस अधीक्षक विकास पाठक और डीडवाना के अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य भी मकराना पहुंचे. उन्होंने जूसरी मार्ग के सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरें भी खंगाली. पुलिस अधीक्षक ने जिलेभर में नाकाबंदी करवाकर पुलिस के अधिकारियों को अपराधियों की धरपकड़ के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.