नागौर. जिले के मकराना नगर परिषद और डीडवाना नगर पालिका के चुनाव को लेकर नामांकन वापसी की प्रक्रिया को पूरी कर लिया गया है. नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जा रहे हैं.
वहीं बात करें डीडवाना नगरपालिका क्षेत्र की तो इस क्षेत्र में 40 वार्डों में 55 प्रत्याशियों ने शनिवार को अपना नामांकन वापस ले लिया है. बात अगर मकराना नगर निगम की करें तो मकराना नगर परिषद के 55 वार्डों से कुल 108 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए हैं. बता दें कि इस बार मकराना नगर परिषद से कुल 312 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाएंगे.
पढ़ें. अयोध्या जमीन विवाद: पीएम मोदी ने की देशवासियों से शांति बनाए रखने की अपील
रिटर्निंग अधिकारी सैय्यद सिराज अली जैदी ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतिम दिन 108 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए हैं, जबकि बीते दिनों चार प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए थे. कुल मिलाकर 112 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए हैं. चुनाव में अब 55 वार्डों के लिए 312 प्रत्याशी मैदान में हैं.
बता दें कि मकराना के 312 और डीडवाना के 138 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जा रहे हैं. चुनाव परिणाम 19 नवम्बर को आएगा. चुनाव मैदान में बचे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 16 नवंबर को मतदाता ईवीएम में कैद करेंगे.