नागौर. जिले में नवसृजित ग्राम पंचायतों के कार्यालय इन दिनों थैले में चल रहा हैं. नागौर जिले में 282 ग्राम पंचायत में अब तक चुनाव हो चुके हैं. वहीं 33 नवसृजित ग्राम पंचायत को भवन का इंतजार हैं. पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव से पहले सरकार की ओर से कराए गए परिसीमन में नवसृजित नागौर जिले की 33 ग्राम पंचायतों को कामकाज के लिए कार्यालय भवन नहीं मिले हैं. जिससे सरपंचों को परेशानी हो रही है. यहां के सरपंच थैले में पंचायत कार्य को लेकर पंचायती कर रहे हैं.
परिसीमन के बाद नागौर जिले में कुल 500 ग्राम पंचायत हो गई हैं. जिनमें से 282 पंचायतों में चुनाव हो गए हैं, जबकि 218 पंचायतों में चुनाव होना बाकी है. जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने बताया कि नागौर पंचायत समिति की 40 ग्राम पंचायतों में 3 नवसृजित, मूंडवा की 31 ग्राम पंचायतों में 2 नवसृजित, मेड़ता की 41 ग्राम पंचायतों में 1 नवसृजित, रिया की 20 ग्राम पंचायत, डेगाना की 35 ग्राम पंचायतों में 4 नवसृजित, परबतसर की 42 ग्राम पंचायतों में 6 नवसृजित, मकराना की 40 ग्राम पंचायतों में 4 नवसृजित, कुचामन की 33 ग्राम पंचायतों में 2 नवसृजित, डीडवाना की 37 ग्राम पंचायतों में 4 नवसृजित, लाडनूं की 34 ग्राम पंचायतों में 2 नवसृजित, नावा की 24 ग्राम पंचायतों, मौलासर की 27 ग्राम पंचायतों में 1 नवसृजित, खींवसर की 35 ग्राम पंचायतों में 3 नवसृजित और भेरूदा की 23 ग्राम पंचायतों में 1 नवसृजित पंचायत बनी है.
चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि नागौर की मुंडासर, साडोकन, आटियासन, मूंडवा की भदौरा, भू नरावता मकराना की काशी नगर, कुचामन की जसराणा, चांदपुरा लाडनू की मालगांव भिंडासरी, मोलासर की भोपजी का बास, खींवसर की खुडाला और साठिका खुर्द में पंचायत चुनाव हो चुके हैं. इसलिए यहां ग्राम पंचायत भवन की आवश्यकता है.
नवसृजित ग्राम पंचायतें
चौधरी ने बताया कि नागौर जिले की नवसृजित ग्राम पंचायतों में खींवसर की लालाप, मेड़ता की अकेली, डेगाना की किरड, खिवताना, सारसनड़ा, परबतसर की गुढ़ा, खिदरपुरा, हुलनाड़ी, रघुनाथपुरा , ललाना कला, मोड़ि खुद मकराना की मांमडोली, देवरी, लोरोली, डीडवाना की रणसीसर जाटान, मंडा बासनी, निंबी खुर्द, फ्यावा और भेरूंदा की गोल में चुनाव होना शेष हैं. प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2020-21 में 1456 ग्राम पंचायतें और 57 पंचायत समितियां नई बनेंगी. पंचायत चुनाव के बाद इन पंचायतों के लिए भवन की आवश्यकता पड़ेगी.