जायल (डीडवाना). अम्बेडकर जयंती के अवसर पर कस्बे के डीडवाना रोड़ पर 50 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित अम्बेडकर भवन का लोकार्पण विधायक डॉ मंजू देवी मेघवाल ने किया. कार्यक्रम में विधायक डॉ मेघवाल ने कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रखी जाएगी. लोकार्पण कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा, विकास अधिकारी ललित कुमार यादव, ईओ शिवराज कृष्णा, नगरपालिका चेयरमैन जगदीश कड़वासरा, प्रधान महावीर गोदारा सहित जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे.
इधर डीडवाना में भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस मौके पर दलित संगठनों की और से शहर में ’रन फ़ॉर राइट’ रैली निकाली गई. रैली का नागौरी गेट के पास आरएसएस के अनुषांगिक संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. उसके बाद रैली सुभाष सर्किल, रॉयल मार्केट, नागौरी गेट, बस स्टैंड, फंवारा सर्किल, बांगड़ अस्पताल चौराहा होकर अंबेडकर सर्किल पहुंची.
रैली में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने भाग लिया. युवा हाथों में नीले झंडे लेकर और बाबा साहेब अमर रहे के नारे लगाते हुए चल रहे थे. इस दौरान अंबडेकर सर्किल पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि इतिहास साक्षी है कि बाबा साहेब अम्बेडकर ने विषम परिस्थितियों में भारतीय संविधान निर्माण किया. उन्होंने कहा कि डॉ भीमराव अम्बेडकर दलितों और पिछड़ों के मसीहा थे. उन्होंने जाति, छूआछूत, ऊंच-नीच आदि विभिन्न सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने में अग्रणीय भूमिका निभाई.