नागौर. प्रदेश में हुए उप चुनावों के नतीजे आ चुके है. खींवसर सीट पर जहां भाजपा गठबंधन में चुनाव लड़ी रालोपा ने जीत दर्ज की है तो वहीं दूसरी और मंडावा सीट पर कांग्रेस ने विजय का परचम लहराया है. नागौर की खींवसर सीट से जीतकर आए रालोपा प्रत्याशी नारायण बेनीवाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कई बड़ी बातें कही है.
नारायण बेनीवाल ने खींवसर की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे खींवसर की जनता के आभारी है. उन्होंने कहा कृषि प्रधान देश में किसान ही मुख्य मुद्दा होना चाहिए. नारायण बेनीवाल ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा कि डार्क जोन की समस्या दूर करना. खनिज पट्टा दिलवाना, बेरोजगार साथियों के लिए रोजगार के नए अवसर निर्मित करना आदि को लेकर कार्य किया जाएगा. साथ ही स्किल डेवलपमेंट के लिए कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे. वहीं सहकारी तंत्र को मजबूत करने के लिए प्रयास किए जाएंगे.
उन्होंने प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है, नहीं तो उनकी 30 हजार से 35 हजार मतों से जीत होती. बेनीवाल ने सरकार पर मशीनरी के दुरूपयोग का आरोप लगाया है. उन्होंने भाजपा और रालोपा के कार्यकर्ताओं को इस जीत का श्रेय दिया है. साथ ही कहा है कि सभी की जमीनी मेहनत रंग लाई हैं.