ETV Bharat / state

NAGAUR RAPE CASE: PTI ने 3 साल पहले छात्रा से किया था रेप, पीड़ित ने सबसे छुपाया...अब बहन पर 'सर' ने डाली नजर तो कराई रपट दर्ज - rajasthan hindi news

नागौर में गुरु शिष्य परम्परा को तार- तार करने की घटना सामने (Nagaur Government PTI Raped A Minor Twice) आई है. 3 साल पहले 16 साल की छात्रा से 2 बार रेप किया था. सहमी नाबालिग ने अपने घरवालों से ये पूरी वारदात छुपाए रखी. लेकिन जब आरोपी PTI ने पीड़ित की छोटी बहन को शिकार बनाने की सोची तो उसने चुप रहने के बजाए बोलना बेहतर समझा और आपबीती सुनाकर शिक्षक को उसके अंजाम तक पहुंचाया.

NAGAUR RAPE CASE
PTI ने 3 साल पहले छात्रा से किया था रेप
author img

By

Published : Mar 15, 2022, 11:43 AM IST

Updated : Mar 15, 2022, 12:17 PM IST

नागौर: जिले के पांचौड़ी थाना इलाके स्थित एक गांव के सरकारी स्कूल टीचर (Nagaur Government PTI Raped A Minor Twice) ने 3 साल पहले 16 साल की छात्रा के साथ रेप किया था. इस मामले में एसपी राममूर्ति जोशी के निर्देश पर पाचौड़ी थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज होने के 24 घंटे बाद ही शारीरिक शिक्षक हरीराम जाट को दुजासर से गिरफ्तार कर लिया.

पांचौड़ी SHO अब्दुल रउफ ने बताया कि सरकारी स्कूल में PTI (शारीरिक शिक्षक) हरिराम जाट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी. परिवार और समाज की वजह से छात्रा ने किसी को नहीं बताया कि तीन साल पहले साल 2018 में टीचर हरिराम ने उसे हवस का शिकार बनाया लेकिन जब उसी टीचर ने उसकी छोटी बहन पर नीयत खराब की तो लड़की ने टीचर की करतूत उजागर कर दी. पांचौड़ी थाने में धारा 376, पॉक्सो की धाराओं में मामला दर्ज हुआ था.

पढ़ें- पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग भिखारियों के साथ की गाली-गलौच और मारपीट, Video Viral

स्कूल में दरिंदा टीचर, दो बहनों पर नीयत खराब: 3 साल पहले आरोपी ने पीड़ित के साथ दो बार खाली क्लासरूम में रेप किया. अब उसने वही काम छोटी बहन के साथ करने की कोशिश की तो बड़ी बहन ने सबक सिखाने का फैसला लिया. कहा- छोड़ूंगी नहीं. अपने साथ हुई ज्यादती को लड़की ने 3 साल तक छुपाए रखा. उसे परिवार और समाज का डर था.

पीड़ित ने बताया क्यों छोड़ी शिक्षा: बड़ी बहन ने बताया कि तीन साल पहले साल 2018 में टीचर उसे खाली पड़े क्लासरूम में ले गया. इसके बाद उसने हवस का शिकार (NAGAUR RAPE CASE) बनाया. 16 साल की पीड़िता उस वक्त 9वीं क्लास की छात्रा थी. लड़की ने बताया कि वह लोक लाज के कारण किसी से कुछ नहीं बता सकी. इससे टीचर का हौसला बढ़ गया. जब वो 10वीं क्लास में आई तो एक दिन फिर टीचर उसे खाली पड़े रूम में ले गया और दूसरी बार रेप किया.

लड़की ने बताया कि उस वारदात के बाद वह इतना सहम गई थी कि दसवीं के बाद उसने स्कूल ही छोड़ दिया और आगे की पढ़ाई नहीं की. पीड़िता की छोटी बहन अब उसी स्कूल में 9वीं क्लास की छात्रा है. करीब 8 दिन पहले उसी टीचर ने छोटी बहन के साथ भी छेड़छाड़ की. उसने उस बालिका को भी हवस का शिकार बनाने की कोशिश की. ये बात जब बड़ी बहन को पता चली तो वो रह नहीं सकी और अपने परिजनों को 3 साल पहले हुई सारी वारदात को उजागर कर दिया. उसने ठान लिया कि अब दरिंदे टीचर को उसकी करतूतों की माफी नहीं मिलेगी.

...और मामला दर्ज: शनिवार देर रात पीड़िता अपनी मां और चाचा के साथ पांचौड़ी थाने में पहुंच गई और मामला दर्ज करा दिया. पांचौड़ी SHO अब्दुल रउफ ने बताया कि पीड़िता ने चाचा के साथ पहुंचकर सरकारी स्कूल में PTI (शारीरिक शिक्षक) के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता के चाचा ने बताया कि आरोपी टीचर ने साल 2018 में उसकी भतीजी (जब नौवीं में थी) तब उसका रेप किया था. इसके बाद अगले साल भी उससे दोबारा रेप किया. अब 5 मार्च को आरोपी टीचर ने उसी स्कूल में नौवीं क्लास में पढ़ रही उसी भतीजी की छोटी बहन से छेड़छाड़ की है. मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

नागौर: जिले के पांचौड़ी थाना इलाके स्थित एक गांव के सरकारी स्कूल टीचर (Nagaur Government PTI Raped A Minor Twice) ने 3 साल पहले 16 साल की छात्रा के साथ रेप किया था. इस मामले में एसपी राममूर्ति जोशी के निर्देश पर पाचौड़ी थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज होने के 24 घंटे बाद ही शारीरिक शिक्षक हरीराम जाट को दुजासर से गिरफ्तार कर लिया.

पांचौड़ी SHO अब्दुल रउफ ने बताया कि सरकारी स्कूल में PTI (शारीरिक शिक्षक) हरिराम जाट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी. परिवार और समाज की वजह से छात्रा ने किसी को नहीं बताया कि तीन साल पहले साल 2018 में टीचर हरिराम ने उसे हवस का शिकार बनाया लेकिन जब उसी टीचर ने उसकी छोटी बहन पर नीयत खराब की तो लड़की ने टीचर की करतूत उजागर कर दी. पांचौड़ी थाने में धारा 376, पॉक्सो की धाराओं में मामला दर्ज हुआ था.

पढ़ें- पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग भिखारियों के साथ की गाली-गलौच और मारपीट, Video Viral

स्कूल में दरिंदा टीचर, दो बहनों पर नीयत खराब: 3 साल पहले आरोपी ने पीड़ित के साथ दो बार खाली क्लासरूम में रेप किया. अब उसने वही काम छोटी बहन के साथ करने की कोशिश की तो बड़ी बहन ने सबक सिखाने का फैसला लिया. कहा- छोड़ूंगी नहीं. अपने साथ हुई ज्यादती को लड़की ने 3 साल तक छुपाए रखा. उसे परिवार और समाज का डर था.

पीड़ित ने बताया क्यों छोड़ी शिक्षा: बड़ी बहन ने बताया कि तीन साल पहले साल 2018 में टीचर उसे खाली पड़े क्लासरूम में ले गया. इसके बाद उसने हवस का शिकार (NAGAUR RAPE CASE) बनाया. 16 साल की पीड़िता उस वक्त 9वीं क्लास की छात्रा थी. लड़की ने बताया कि वह लोक लाज के कारण किसी से कुछ नहीं बता सकी. इससे टीचर का हौसला बढ़ गया. जब वो 10वीं क्लास में आई तो एक दिन फिर टीचर उसे खाली पड़े रूम में ले गया और दूसरी बार रेप किया.

लड़की ने बताया कि उस वारदात के बाद वह इतना सहम गई थी कि दसवीं के बाद उसने स्कूल ही छोड़ दिया और आगे की पढ़ाई नहीं की. पीड़िता की छोटी बहन अब उसी स्कूल में 9वीं क्लास की छात्रा है. करीब 8 दिन पहले उसी टीचर ने छोटी बहन के साथ भी छेड़छाड़ की. उसने उस बालिका को भी हवस का शिकार बनाने की कोशिश की. ये बात जब बड़ी बहन को पता चली तो वो रह नहीं सकी और अपने परिजनों को 3 साल पहले हुई सारी वारदात को उजागर कर दिया. उसने ठान लिया कि अब दरिंदे टीचर को उसकी करतूतों की माफी नहीं मिलेगी.

...और मामला दर्ज: शनिवार देर रात पीड़िता अपनी मां और चाचा के साथ पांचौड़ी थाने में पहुंच गई और मामला दर्ज करा दिया. पांचौड़ी SHO अब्दुल रउफ ने बताया कि पीड़िता ने चाचा के साथ पहुंचकर सरकारी स्कूल में PTI (शारीरिक शिक्षक) के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता के चाचा ने बताया कि आरोपी टीचर ने साल 2018 में उसकी भतीजी (जब नौवीं में थी) तब उसका रेप किया था. इसके बाद अगले साल भी उससे दोबारा रेप किया. अब 5 मार्च को आरोपी टीचर ने उसी स्कूल में नौवीं क्लास में पढ़ रही उसी भतीजी की छोटी बहन से छेड़छाड़ की है. मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

Last Updated : Mar 15, 2022, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.